Gautam Gambhir: आज से भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच शुरु हो रहा है। जिसके लिए इंग्लैंड ने अपने प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है और जल्द ही भारत की भी प्लेइंग सामने आ जाएगी। इस सीरीज को कई कसौटियों पर खड़े उतरना है। टीम ट्रांजिशन से गुजर रही है इस कारण टीम के प्रदर्शन पर फैंस की नजर रहेगी।
टीम के सीनियर खिलाड़ियों ने टेस्ट से रिटायरमेंट ले लिया है और कोच गौतम गंभीर गंभीर (Gautam Gambhir) इस सीरीज में युवा टीम के साथ उतरे हैं। लेकिन टीम में एक ऐसा खिलाड़ी भी मौजूद है जिसके लिए यह सीरीज अंतिम टेस्ट सीरीज साबित हो सकती है। इसके बाद कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उन्हें मौका नहीं देंगे।
इस खिलाड़ी के लिए अंतिम हो सकता है इंग्लैंड सीरीज
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। जिसका दूसरा मैच आज से बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाना है। पहले मैच में मिली हार के बाद अब भारतीय टीम इस मैच में जीत के इरादे से उतरेगी।
बता दें पहले मैच में भारतीय टीम को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इसी के साथ इस टीम में एक ऐसा खिलाड़ी है जिसके लिए यह सीरीज आखिरी टेस्ट सीरीज साबित हो सकता है। वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि भारत के स्टार ऑलराउडंर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) हैं। इस सीरीज के बाद वह टेस्ट में दोबारा खेलते शायद ही दिखे।
पिछली कुछ पारियों से हो रहे फ्लॉप
विश्वस्तरीय ऑलरआउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) आज किसी पहचान के मौहताज नहीं है। उन्होंने अपने करियर में कई संकटमोचन बनाकर टीम को मुसीबत से निकाला है। लेकिन हमेशा टीम की जीत में अपना योगदान देने वाले जडेजा पिछले कुछ समय में फ्लॉप हो रहे हैं। वह इंग्लैंड सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे।
इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज के पहले मैच में भी जडेजा का प्रदर्शन खराब रही रहा। उन्हें इस मैच में महज एक ही सफलता मिली और उन्होंने कुछ खासा नहीं बनाने में सफल रहे। अगर पिछली 6 पारियों की बात की जाए तो उन्होंने 18.8 की औसत से 94 रन बनाए हैं। इसके आलावा उन्होंने 6 पारियों में महज 5 विकेट लिए हैं।
यह भी पढ़ें: 17 साल के अंग्रेज बच्चे पर काव्या मारन-नीता अंबानी की नज़र, IPL 2026 ऑक्शन में आया, तो लुटा देंगी 25 करोड़
उम्र नहीं देगी आगे खेलने की इजाजत
रविद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) मौजूदा समय में टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं। टीम के अन्य सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट से संन्यास ले लिया है। अब अपनी बढ़ती उम्र के कारण जडेजा भी टेस्ट से संन्यास ले सकते हैं।
वह अब 36 साल के हो चुके हैं तो इसके बाद अपने करियर को आगे ले जाना उनके लिए संभव नहीं होगा। साथ ही कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उन्हें अब ज्यादा मौका नहीं। क्योंकि गंभीर ने पहले ही साफ कर दिया था कि वह युवाओं की ओर रूख कर रहे हैं।
रविंद्र जडेजा का क्रिकेट करियर
अगर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने अपने करियर में कुल 81 टेस्ट मैच खेले हैं। जिनकी 120 पारियों में 34.75 की औसत से 3406 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 22 अर्धशतक जड़े हैं। इसके अलवा वनडे में उन्होंने 204 मैच खेले हैं, जिनकी 137 पारियों में जडेजा ने 32.62 की औसत से 2806 रन बनाए हैं। वहीं टी20 में उन्होंने 74 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 515 रन बनाए हैं। अब अगर गेंदबाजी की बात की जाए तो जडेजा ने टेस्ट में 324, वनडे में 231 विकेट और टी20 54 विकेट लिए हैं।
यह भी पढ़ें: इंडिया के साथ T20 मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, ब्रेट ली-शॉन मार्श समेत कई दिग्गजों की वापसी