Karun Nair : टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर है. इस दौरे पर टीम इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. लेकिन इस सीरीज में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. टीम इंडिया इस सीरीज में इंग्लैंड के हाथों सीरीज गवाते हुए दिख रही है. टीम इंडिया पहले ही इस सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही है तो वहीं मैंचेस्टर में करो या मरो वाले मुक़ाबले में भी टीम इंडिया संघर्ष करते और इंग्लैंड के हाथों मुक़ाबला गवाते हुए दिख रही है.
वहीं टीम इंडिया में एक खिलाड़ी ऐसा है जी इस पूरे सीरीज में गैर जिम्मेदार दिखा. इस पूरे सीरीज में इस खिलाड़ी ने कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं किया और जब टीम को सबसे ज़्यादा ज़रुरत थी तो ये खिलाड़ी फुस्स हो गया. आइये आपको बताते हैं कौन है वो खिलाड़ी.
यशस्वी जयसवाल ने दिखाई गैर ज़िम्मेदारी
टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ बेहद निराशाजनक प्रदर्शन कर रही है. मैनचेस्टर का मुक़ाबला ही टीम के लिए आखिरी उम्मीद थी लेकिन इस मुक़ाबले में भी टीम कुछ ख़ास प्रदर्शन करते दिख नहीं रही है. आज इस मुक़ाबले का आखिरी दिन है. अगर टीम इंडिया को इस मुक़ाबले को ड्रा करना है तो आज पूरे दिन टीम को बल्लेबाज़ी करनी होगी.
इन सभी के बीच इस मुक़ाबले सबसे ज़्यादा गैर ज़िम्मेदार वाला काम किसी ने किया तो वो है टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल, जायसवाल ने इस पूरे सीरीज में कई बार ऐसे बल्लेबाज़ी की जहाँ उसकी ज़रुरत दिख नहीं रही थी. कई बार वो जल्दबाज़ी में गलत शॉट खेल पवेलियन लौट गए.
कैसा है जायसवाल का इंग्लैंड दौरा
टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल ने लीड्स में हुए मुक़ाबले से अच्छी शुरुआत की थी लीड्स में उन्होंने पहले ही इनिंग में शतक जड़ दिया था. उन्होंने लीड्स में पहले इनिंग में 101 तो वहीं दूसरे इनिंग में महज़ 4 रन ही बनाये थे. वहीं एजबेस्टन में उन्होंने पहले इनिंग में उन्होंने 87 तो दूसरे इनिंग में उन्होंने महज़ 28 रन बनाये थे.
इसके बाद लॉर्ड्स के मैदान में उन्होंने पहले इनिंग में 13 तो दूसरे में 0 रन बनाये थे. इसके बाद मैनचेस्टर मुक़ाबले में जायसवाल ने पहले इनिंग में 58 तो दूर इनिंग में 0 रन बनाये. जायसवाल का इंग्लैंड दौरा कुछ ऐसा रहा है. टीम को ओवल में एक और मुक़ाबला खेलना है.
ये भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार, रोहित की कप्तानी में 4 पुराने खिलाड़ियों की वापसी
टीम को ले आएं प्रेशर में
यशस्वी जायसवाल कई बार ऐसे शॉट पर आउट हो जा रहे हैं जहाँ उन्हें मरने की कोई ज़रुरत भी नहीं दिखी. यशस्वी जायसवाल इस सीरीज में दो बार 0 पर आउट हो गए हैं जिसके बाद निचले क्रम के बल्लेबाज़ों पर दबाव बन जाता है. मैनचेस्टर में हो रहे मुक़ाबले में जायसवाल 0 पर आउट हो गए जबकि टीम को एक पहाड़ जैसे स्कोर का सामना करना था.
यशस्वी जायसवाल के 0 पर आउट होने से प्रेशर बना हालांकि कप्तान गिल और राहुल ने अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए इसे अच्छे से संभाला लेकिन भारत का मैनचेस्टर में जीत पाना अभी भी काफी मुश्किल है, महज़ चमत्कार ही अब बचा है जो भारत को जीता सकता है.
ये भी पढ़ें : ओवल में होने वाले पांचवे टेस्ट के लिए टीम इंडिया घोषित, पंत बाहर, लेकिन 3 तगड़े विकेटकीपर्स को मौका