Gautam Gambhir : टीम इंडिया इस वक़्त इंग्लैंड के दौरे पर है. इस दौरे पर टीम इंडिया को इंग्लैंड के साथ पांच मैचों कि टेवस्ट सीरीज खेलनी है. इन पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 1-2 से पीछे चल रही है. टीम इंडिया लीड्स में 5 विकेट से मुक़ाबला हार गयी थी. इसके बाद एजबेस्टन के मैदान में टीम को 336 रनों से जीत हासिल हुई थी.
इसके बाद टीम इंडिया को लॉर्ड्स के मैदान में कांटे की टक्कर के बाद महज़ 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा. वहीं इसी बीच टीम इंडिया में एक खिलाड़ी ऐसा है जो सिर्फ कोहली का उत्तराधिकारी बनकर टीम में जगह पा गया है लेकिन ये खिलाड़ी अबतक बिलकुल ही फ्लॉप रहा है. इस खिलाड़ी को मुक़बले में मौका दिए जा रहे हैं. आइये जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी.
करुण को बार-बार मौका दे रहे गंभीर
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया पिछड़ती हुई नज़र आ रही है. टीम इंडिया इस सीरीज में दो मुक़ाबला हार चुकी है. एक मुक़ाबले में टीम को जीत हासिल हुई है. लेकिन टीम इंडिया में एक खिलाड़ी ऐसा है जो हर मुक़ाबले में जगह तो पा जा रहा है लेकिन फिर भी पूरी तरह से फ्लॉप हो रहा है.
दरअसल हम बात टीम इंडिया के टॉप आर्डर बल्लेबाज़ करुण नायर की कर रहे हैं. करुण नायर को कोच गौतम गंभीर ने किसी एक या दो नहीं बल्कि तीनों मुक़ाबले में मौका दिया लेकिन करुण इस मुक़ाबले में कुछ ख़ास प्रदर्शन कर नहीं पाए. करुण नायर को लम्बे समय बाद टीम इंडिया में मौका मिला लेकिन करुण मौके को भुना नहीं पाए.
हर मुक़ाबले में फ्लॉप हुए करुण
करुण नायर एक लम्बे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे, लेकिन करुण को इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में टीम में शामिल किया गया. सिर्फ स्क्वाड करूँ को हर प्लॉयिंग 11 में जगह दी गयी. लेकिन बावजूद इसके वो मौको का फायदा उठा नहीं पाए. करुण ने लीड्स में हुए पहले मुक़ाबले की पहली इनिंग में 0 रन बनाये थे.
इसके बाद दूसरे इनिंग में उन्होंने महज़ 20 रन बनाये थे. इसके बाद करुण ने एजबेस्टन के मैदान में करुण ने पहले इनिंग में 31 रन तो दूसरे इनिंग में उन्होंने महज़ 26 रन बनाये थे. वहीं इसके बाद लॉर्ड्स के मैदान में भी वो कोई बड़ी पारी खेल नहीं पाए. पहले इनिंग में उन्होंने 40 तो दूसरे इनिंग में उन्होंने महज़ 14 रन बनाये थे.
ये भी पढ़ें : Asia Cup 2025 Schedule in HINDI, Teams, Squads, Live Streaming & Tickets | एशिया कप 2025 कार्यक्रम
कैसे हैं करुण नायर के आंकड़ें
अगर हम करुण नायर के आंकड़ों की बात करे तो करुण नायर ने टीम इंडिया के लिए साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ मोहाली में डेब्यू किया था. अबतक उन्होंने टीम इंडिया के लिए कुल 9 टेस्ट मुक़ाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 13 इनिंग में बल्लेबाज़ी करते हुए 42.08 की औसत से 505 रन बनाये हैं. उन्होंने 66.88 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करी है. करुण के नाम 303 सर्वाधिक स्कोर हैं. उनके नाम एक शतक मौजूद है.