Team India: पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) भारत के सबसे टैलेंटेड बल्लेबाज थे, लेकिन डिसिप्लिन की कमी के चलते उनका करियर लगभग समाप्ति की और चल गया है. पृथ्वी शॉ की कप्तानी में भारतीय टीम ने अंडर 19 वर्ल्ड कप जीता था, जिसके बाद उन्होंने भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने का मौका मिला था जहाँ उन्होंने शुरुआत काफी अच्छी की थी लेकिन वो उस शुरुआत को बरक़रार नहीं रख पाए थे.
उन्हीं की तरह भारत का एक और ऐसा खिलाड़ी है जिसके पास टैलेंट तो अपार था लेकिन वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. ये खिलाड़ी सिम्पथी लेकर टीम इंडिया (Team India) में वापसी तो कर लेता है लेकिन प्रदर्शन के नाम पर बिल्कुल फ्लॉप रहता है.
करुण नायर को मिला मौका
दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज करुण नायर (Karun Nair) है. नायर को 8 सालों के बाद भारतीय टीम में वापसी करने का मौका मिला था. नायर ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था दम पर उन्होंने वापसी की थी.
नायर को वापसी का मौका तो मिल गया लेकिन वो कुछ खास नहीं कर पाए है. नायर को इस सीरीज में उनके अनुसार ही बल्लेबाजी की पोजीशन पर बल्लेबाजी करने दी गयी थी लेकिन वो वहां भी कुछ ख़ास नहीं कर पाए है. नायर इस पूरी सीरीज में फ्लॉप रहे है.
सोशल मीडिया पर माँगा था मौका
नायर ने इस साल घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. नायर ने इसके पहले सोशल मीडिया साइट ट्विटर (पहले एक्स) पर एक पोस्ट साझा करके कहा था कि “डिअर क्रिकेट गिव मी वन मोर चांस (Dear Cricket Give Me One More Chance)” जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर काफी सिम्पथी दी गयी थी और उन्हें टीम इंडिया में मौका भी दिया गया लेकिन वो कुछ ख़ास नहीं कर पाए, जिसके बाद अब उनको दोबारा मौका मिलना मुश्किल नजर नहीं आ रहा है.
नायर के चलते साईं को किया गया ड्रॉप
Dear cricket, give me one more chance.🤞🏽
— Karun Nair (@karun126) December 10, 2022
नायर को मौका देने के चक्कर में युवा बल्लेबाज साईं सुदर्शन (Sai Sudarshan) को भी डेब्यू मैच के बाद ड्रॉप कर दिया गया था जबकि दोनों का प्रदर्शन एक समान था. नायर को उस मैच के बाद उनके स्लॉट में खेलने का मौका दिया गया था जहाँ उन्होंने घरेलू क्रिकेट में रन बनाये थे. लेकिन उनका फ्लॉप प्रदर्शन बताता है कि अभी भी टेस्ट और घरेलू क्रिकेट के बीच काफी अंतर है.
इंग्लैंड टेस्ट में बुरी तरह फ्लॉप हुए नायर
नायर अपनी वापसी के बाद पहली ही पारी में शून्य पर आउट हो गए थे. नायर ने इस टेस्ट सीरीज के 3 मैच की 6 पारियों में 21.83 की औसत से 131 रन बनाये थे. जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर मात्र 40 रन रहा है.