भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में हिस्सा ले रही है और ये सीरीज गिल के करियर की बतौर कप्तान पहली टेस्ट सीरीज है। गिल को बीसीसीआई की मैनेजमें के द्वारा रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद कप्तान नियुक्त किया गया है। लेकिन जब से शुभमन गिल (Shubman Gill) को टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी सौंपी गई है तभी से सोशल मीडिया पर यह कहा जा रहा है कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें गौतम गंभीर की वजह से कप्तानी सौंपी गई है।
कुछ लोगों का यह मानना है कि, शुभमन गिल (Shubman Gill) कप्तानी के लायक खिलाड़ी हैं और एक बेहतरीन खिलाड़ी के साथ पक्षपात करते हुए मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें कप्तान नियुक्त किया गया है। कुछ लोगों का मानना है कि, गंभीर न होते तो फिर गिल को कप्तानी नहीं मिलती।
Shubman Gill नहीं थे कप्तानी के दावेदार
भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) को जब कप्तानी सौंपी गई तभी से सोशल मीडिया पर यह कहा जाने लगा था कि, गिल कप्तानी के आदर्श विकल्प नहीं हैं। मैनेजमेंट को इनकी जगह पर दूसरे खिलाड़ी को कप्तानी सौंपना चाहिए। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, शुभमन गिल का टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन कुछ खास नहीं था और इसी वजह से लोग यह कह रहे थे कि, जब इनका बतौर बल्लेबाज ही प्रदर्शन कुछ खास नहीं है तो फिर ये कप्तान के तौर पर टीम को सही दिशा में लीड कैसे कर पाएंगे।
इसी वजह से इनकी जगह पर किसी अनुभवी खिलाड़ी को भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान बनना चाहिए और अगर बीसीसीआई इन्हें कप्तान के तौर पर देखना चाहती है तो पहले इन्हें उपकप्तान के तौर पर मौका दे।
इस खिलाड़ी को बनना चाहिए Shubman Gill की जगह कप्तान

भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) के बारे में यह कहा जा रहा है कि, सिर्फ गौतम गंभीर की वजह से इन्हें टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। एक्सपर्ट्स की मानें तो भारतीय मैनेजमेंट को इनकी जगह पर केएल राहुल को टीम का कप्तान नियुक्त कर देना चाहिए। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, कुछ लोग यह कह रहे हैं कि, राहुल और गंभीर के बीच संबंध कुछ ठीक नहीं हैं और इसी वजह से गंभीर ने इन्हें कप्तान बनाने से इंकार कर दिया। अगर दोनों के बीच संबंध बेहतर होते तो फिर कप्तान के तौर पर राहुल का ही नाम सबसे ऊपर रहता।
इस प्रकार के हैं राहुल के आकड़े
अगर बात करें भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ी केएल राहुल के टेस्ट क्रिकेट में आकड़ों की तो इनके आकड़े बेहद ही शानदार हैं। इन्होंने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए 61 टेस्ट मैचों की 107 पारियों में 35.26 की औसत से 3632 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 10 मर्तबा शतकीय और 18 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। टेस्ट क्रिकेट में बैटिंग करते हुए राहुल का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 199 रन है जो इन्होंने साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था।
इसे भी पढ़ें – ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20I सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया आयी सामने, मुंबई इंडियंस के 1-2 नहीं 5 खिलाड़ियों को मिला मौका