Shubman Gill : टीम इंडिया इस वक़्त इंग्लैंड के दौरे पर है इस दौरे का आखिरी मुक़ाबला टीम इंडिया ओवल के मैदान में खेल रही है. इस मुक़ाबले में एक ऐसा खिलाड़ी खेल रहा है जो जिस कप्तान गिल का दोस्त होने के कारन टीम इंडिया में जगह पा गया वर्ण ये खिलाड़ी प्लेइंग 11 में जगह डिज़र्व नहीं करता था.
ये खिलाड़ी दोस्ती के दम पर सिर्फ ओवल में ही नहीं बल्कि इस दौरे पर तीन मुक़ाबला खेल गया. लेकिन कुछ ख़ास प्रदर्शन इस खिलाड़ी के बल्ले से देखने को नहीं मिला. आइये जानते हैं कौन है टीम इंडिया में वो खिलाड़ी को रणजी खेलने लायक भी नहीं है लेकिन कप्तान गिल का ख़ास होने के कारण पा गया टीम में जगह.
साई सुदर्शन को मिली जगह
टीम इंडिया ओवल में आखिरी मुक़ाबला खेल रही है. इस मुक़ाबले में टीम इंडिया अच्छे स्थिति में नज़र आ रही है. वहीं इन सभी के बीच टीम इंडिया में एक खिलाड़ी ऐसा है जो टीम इंडिया में जगह तो पा गया है लेकिन प्रदर्शन के नाम पर फुस्स साबित हो रहा है. दरअसल हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के टॉप आर्डर बल्लेबाज़ साई सुदर्शन की.
दरअसल साई सुदर्शन और शुभमन गिल दोनों ही आईपीएल में गुजरात की टीम का हिस्सा हैं. वहीं दोनों ही एक दूसरे के काफी करीबी भी हैं. आईपीएल में भी सुदर्शन के कप्तान गिल ही हैं. यही वजह है की सुदर्शन को इतनी जल्दी टीम इंडिया में खेलने का मौका मिल गया और तीन मुक़ाबला भी उन्होंने खेल किया.
ये भी पढ़ें : इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए भी टीम इंडिया का 15 सदस्यीय दल आया सामने, रोहित शर्मा ही होंगे कप्तान
कैसा रहा सुदर्शन का इंग्लैंड दौरा
अगर हम सुदर्शन के इंग्लैंड दौरे की बात करे तो सुदर्शन ने इंग्लैंड दौरे पर डेब्यू के साथ तीन मुक़ाबले खेल लिए. सुदर्शन को सबसे पहला मुक़ाबला लीड्स के मैदान में मिला लेकिन लीड्स के मैदान में सुदर्शन फ्लॉप रहे. पहले मुक़ाबले में उन्होंने पहली इनिंग में 0 तो वहीं दूसरी इनिंग में 30 रन बनाये. इसके बाद दो मुक़ाबले में सुदर्शन को मौका नहीं मिला.
इसके बाद सुदर्शन को सीधा मेनचेस्टर के मैदान में मौका दिया गया. जहाँ उन्होंने पहले इनिंग में 61 रनों की पारी खेली तो इसके बाद दूसरे इनिंग में उन्होंने 0 रन बनाये. इसके बाद सुदर्शन को ओवल के मैदान में मौका दिया गया. ओवल में उन्होंने पहले इनिंग में 38 रन बनाये तो वहीं दूसरे इनिंग में महज़ 11 रन बनाये.
कैसा है साई सुदर्शन का रिकॉर्ड
अगर हम साई सुदर्शन के फर्स्ट क्लास के आँकड़ों को देखें तो सुदर्शन ने अब तक कुल 31 फर्स्ट क्लास मुक़ाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 53 इनिंग में बल्लेबाज़ी करते हुए 38.64 की औसत से 2048 रन बनाये हैं. सुदर्शन ने इस दौरान 54.49 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की है. उनके नाम 7 शतक और 6 अर्धशतक मौजूद है. सुदर्शन के लिए ये दौरा तो कुछ ख़ास नहीं रहा है. लेकिन देखना होगा की क्या कप्तान गिल उन्हें आने वाले सीरीज में भी मौका देते हैं या नहीं.
ये भी पढ़ें : वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से पहले 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, ईशान किशन, ईश्वरन, विराट, जायसवाल, आकाशदीप, शमी…..