India vs England Test Series: 20 जून से भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मैच हेडिंग्ले में हुआ था, जिसमें इंडियन टीम को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस सीरीज का लास्ट मैच 31 जुलाई से ओवल के मैदान पर खेला जाएगा।
यह मैच न सिर्फ इस सीरीज का लास्ट मैच बल्कि एक दिग्गज खिलाड़ी के करियर का भी लास्ट मैच हो सकता है। तो आइए उस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं, जो केनिंग्टन ओवल में होने जा रहे मैच के बाद शायद ही कभी खेलता दिखाई देगा।
केनिंग्टन ओवल में होगा लास्ट मैच
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच अंतिम टेस्ट मैच 31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा। यह मैच इंग्लिश दिग्गज तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स (Chris Woakes) के करियर का लास्ट मैच हो सकता है। यानी इसके बाद वह संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। ज्ञात हो कि वोक्स की उम्र 36 साल हो गई है, जिस वजह से वह संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
36 साल के हो गए हैं क्रिस वोक्स
मालूम हो कि क्रिस वोक्स ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए साल 2011 में डेब्यू किया और तब से इसके लिए लगातार खेलते आ रहे हैं। उन्होंने इस दौरान इस टीम को अनगिनत मैचों में जीत दिलाई है और अपने फैंस को खुश होने के लाखों मौके दिए हैं। मगर 4 अगस्त को वो सभी की आंखें नम करके जा सकते हैं। चूंकि अक्सर कई इंग्लिश खिलाड़ी इसी उम्र में संन्यास का ऐलान कर देते हैं।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली अकेले स्टार नहीं, उनके घर में भी हैं कई टैलेंटेड चेहरे, जानिए फैमिली का पूरा प्रोफाइल
अब तक खेले हैं कुल 214 इंटरनेशनल मैच
इंग्लिश स्टार क्रिस वोक्स ने अब तक इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए कुल 214 मैच खेले हैं। इस दौरान इसकी 263 पारियों में उन्होंने 387 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 17 रन देकर 6 विकेट रहा है। उनका औसत इस बीच 29.14 और स्ट्राइक रेट 43.3 का रहा है। उनकी इकोनॉमी 4.03 की रही है। उन्होंने 8 बार 5 विकेट हॉल और 1 बार 10 विकेट हॉल लिया है।
36 वर्षित स्टार क्रिस वोक्स ने इस बीच 214 मैचों की 198 पारियों में 3679 रन भी बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 24.69 और स्ट्राइक रेट 66.05 का रहा है। उन्होंने इस दौरान 137* के बेस्ट स्कोर के साथ 1 शतक और 13 अर्धशतक जड़े हैं।
कुछ ऐसा है क्रिस वोक्स ओवरऑल करियर
क्रिस वोक्स के ओवरऑल क्रिकेट करियर की बात करें तो वो भी काफी दमदार रहा है। उन्होंने 181 फर्स्ट क्लास मैचों की 325 पारियों में 618 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 36 रन देकर 9 विकेट रहा है। उन्होंने 204 लिस्ट ए मैचों की 197 पारियों में 251 विकेट भी चटकाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 45 रन देकर 6 विकेट रहा है। उन्होंने टी20 क्रिकेट में भी अपना कमाल दिखाया है। 167 टी20 मैचों की 163 पारियों में 177 लिए हैं। उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 21 रन देकर 4 विकेट रहा है।
उन्होंने बल्लेबाजी से भी तहलका मचा रखा है। वोक्स ने 181 फर्स्ट क्लास मैचों की 270 पारियों में 6778 रन भी बनाए हैं। उन्होंने 152* के बेस्ट स्कोर के साथ 10 शतक और 26 अर्धशतक जड़े हैं। इसके अलावा 141 लिस्ट ए पारियों में उन्होंने 7 अर्धशतक की बदौलत 2265 रन बनाए हैं। उनका बेस्ट स्कोर 95* रनों का रहा है। टी20 में उन्होंने 100 पारियों में 1031 रन बनाए हैं। इस बीच उनका बेस्ट स्कोर 57* रनों का रहा था। उन्होंने इस दौरान 2 अर्धशतक जड़े हैं।
यह भी पढ़ें: अंतिम 3 टेस्ट के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, Jasprit Bumrah की वापसी, इन खिलाड़ियों को मिला सुनहरा मौका