टीम इंडिया (Team India) इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है और इस दौरे के लिए भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है। मैनेजमेंट के द्वारा इस टीम में युवा खिलाड़ियों के साथ कुछ अनुभवी खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा चुने गए एक अनुभवी खिलाड़ी का इंग्लैंड दौरा उनके करियर का आखिरी दौरा है और इस सीरीज के बाद ये संन्यास का ऐलान करते हुए दिखाई देंगे।
इस खिलाड़ी ने एक दशक से अधिक समय से टीम इंडिया (Team India) के लिए टेस्ट क्रिकेट में अच्छा खेल दिखाया है और कई यादगार शृंखलाएं जिताई हैं। कहा जा रहा है कि, बढ़ती हुई उम्र और युवा खिलाड़ियों को मौका देने की वजह से ये खिलाड़ी अपने संन्यास का ऐलान करेगा।
इंग्लैंड सीरीज के बाद संन्यास का ऐलान करेगा Team India का ये खिलाड़ी

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई की सलेक्शन कमेटी के द्वारा टीम इंडिया (Team India) में अनुभवी खिलाड़ी रवींद्र जडेजा को मौका दिया गया था और इस सीरीज में अभी तक इन्होंने बल्लेबाज के तौर पर सभी को प्रभावित किया है। इनके बारे में यह कहा जा रहा है कि, युवा खिलाड़ियों को भारतीय टेस्ट टीम में मौका देने की वजह से ये संन्यास का फैसला करते हुए दिखाई दे सकते हैं। कहा जा रहा है कि, इनके संन्यास की वजह बढ़ती हुई उम्र भी हो सकती है। वहीं कुछ लोगों का यह मानना है कि, व्हाइट बॉल में ध्यान देने की वजह से ये संन्यास का फैसला करेंगे।
इस प्रकार के हैं टेस्ट में आकड़े
अगर बात करें टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन खिलाड़ी रवींद्र जडेजा के टेस्ट क्रिकेट में आकड़ों की तो इनके आकड़े बेहद ही शानदार हैं। इन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए खेलते हुए 83 मैचों की 124 पारियों में 36.97 की औसत से 3697 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 4 बार शतकीय और 26 बार अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
वहीं गेंदबाजी की बात करें तो जडेजा ने गेंदबाजी करते हुए 24.93 की औसत से 326 विकेट अपने नाम किए हैं और इन्होंने 15 मर्तबा एक टेस्ट पारी में 5 या इससे अधिक विकेट झटके हैं और 3 बार इन्होंने एक मैच में 10 या इससे अधिक विकेट अपने नाम किए हैं। जडेजा इस वक्त भारतीय टेस्ट टीम के सबसे मजबूत स्तम्भ हैं।
ये खिलाड़ी बन सकता है जडेजा का विकल्प
टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन खिलाड़ी रवींद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करते हैं तो फिर उनकी जगह पर मैनेजमेंट को अक्षर पटेल को मौका देना चाहिए। अक्षर पटेल भी जडेजा की तरह एक लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं और उपयोगी बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देते हैं। इनके आकड़े भी टेस्ट क्रिकेट में बेहद ही शानदार हैं। इन्होंने 14 टेस्ट मैचों की 22 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 35.88 की औसत से 646 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 4 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। वहीं गेंदबाजी करते हुए इन्होंने 19.34 की औसत से 55 विकेट अपने नाम किए हैं।