Team India: भारतीय टीम (Team India) को अगले इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होना है। वहां पर दोनो टीमों को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है। फिलहाल पूरा भारत आईपीएल में व्यस्त है। लीग के समापन के कुछ समय बाद ही टीम इंग्लैंड के लिए रवाना हो जाएगी।
इस सीरीज के लिए बीसीसीआई (BCCI) और कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टीम के चयन में जुटे हुए हैं। अभी तक इसके लिए टीम का ऐलान नहीं हुआ है। हालांकि एक खिलाड़ी ऐसा है जोकि टीम इंडिया (Team India) में जगह डिजर्व करते हैं लेकिन उन्हें कोच गौतम गंभीर के कार्यकाल में एक बार भी मौका नहीं मिला है और अब यह मुश्किल ही दिख रहा है।
नहीं मिला अभी तक गंभीर के कार्यकाल में मौका
भारतीय टीम (Team India) को 20 जून से इंग्लैंड के साथ 5 मैचो की टेस्ट सीरीज खेलना है। जिसके लिए अब कोच और बीसीसीआई टीम के चयन में जुटी हुई है। बोर्ड और कोच की निगाहें आईपीएल पर टिकी हैं वहां पर शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को वह इंग्लैंड सीरीज में मौका दे सकते हैं।
हालांकि टीम में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें गंभीर के कोचिंग कार्यकाल में अभी तक खेलने का मौका नहीं मिला है, उनमें से एक खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ हैं। जब से गंभीर ने कोच का पदभार संभाला है तब से ऋतुराज गायकवाड़ को टीम में मौका नहीं मिला है।
Team India में जगह डिजर्व करते हैं गायकवाड़
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ऐसे खिलाड़ी हैं जोकि टीम इंडिया(Team India) में रहना डिजर्व करते हैं लेकिन फिलहाल वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। वह आखिरी बार पिछले साल जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलते नजर आए थे। गायकवाड़ ने जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की थी। लेकिन फिर भी कोच गौतम गंभीर ने उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे के पहले 3 मुकाबलो के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान, रणजी के इस दिग्गज को सौंपी गई कमान
इंग्लैंड सीरीज में एंट्री मिलना मुश्किल
बता दें भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज से पहले भारत की ए टीम और इंग्लैंड लायंस की टीम को 2 अनाधिकारिक टेस्ट खेलना है। जिसके लिए बीसीसीआई ने टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में ऋतुराज गायकवाड़ को जगह दी गई है। हालांकि यह गायकवाड़ के लिए टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू करने का अच्छा मौका साबित हो सकता है। लेकिन इसके लिए भी उन्हें कई खिलाड़ियों के साथ जंग लड़नी पड़ेगी।
दरअसल रोहित शर्मा के टेस्ट संन्यास के बाद टीम में ओपनिंग पोजिशन फिलहाल खाली है। जिसके लिए केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु इश्वरन प्रबल दावेदार हैं। इन खिलाड़ियों के आगे गायकवाड़ को इंग्लैंड सीरीज में जगह मिलना मुश्किल है।
कुछ ऐसा रहा Ruturaj Gaikwad का क्रिकेट करियर
अगर ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 29 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। जिनमें 6 वनडे और 23 टी20 मुकाबले शामिल हैं। बता दें उन्होंने वनडे में 19.16 की औसत से 115 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने टी20 में 39.56 की औसत और 143.53 की स्ट्राइक रेट से 633 रन बनाए हैं। बता दें गायकवाड़ ने अभी तक टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू नहीं किया है।
यह भी पढ़ें: 4 ऐसे चौंकाने वाले नाम, जिनकी कोई उम्मीद नहीं कर रहा इंग्लैंड सीरीज में मिलेगी जगह, लेकिन गंभीर पक्का कराएंगे एंट्री