Rishabh Pant : टीम इंडिया इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर है। इस दौरे पर टीम को 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसमें तीन टेस्ट मुकाबला पहले ही हो चुका है। अब महज़ दो टेस्ट मुकाबले ही बचे हैं। चौथा टेस्ट मुकाबला मैनचेस्टर के मैदान में चल रहा है। भारतीय टीम इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी कर रही है, लेकिन मैनचेस्टर टेस्ट के पहले ही दिन टीम इंडिया को एक करारा झटका लगा।
दरअसल, टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल होने के कारण मैदान से बाहर चले गए। आपको बता दे, ऋषभ पंत इस दौरे पर बेहद खास फॉर्म में नजर आ रहे थे, लेकिन बीच मुकाबले में ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा और ऋषभ पंत के पैर में चोट लग गई।
ईशान को मिल सकता मौका
इंडिया और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मुकाबला मैनचेस्टर के मैदान में चल रहा है। कल ऋषभ पंत चोटिल हो गए, इसके बाद उनके पैर में तकलीफ आई और बाद में वो मैदान छोड़कर बाहर चले गए। अब रिपोर्ट्स की माने तो डॉक्टर ने उन्हें 6 हफ्ते तक रेस्ट करने की सलाह दी है। ऐसे में पांचवें टेस्ट मुकाबले के लिए एक नाम ऋषभ पंत के रिप्लेसमेंट में तेजी से आ रहा है।
ये नाम कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का है। ऐसा माना जा रहा है कि इस टेस्ट मुकाबले में ईशान किशन को मौका मिल सकता है, लेकिन एक खिलाड़ी और है जो ईशान से भी ज्यादा डिजर्व करता है। आईए जानते हैं कि कौन है वो खिलाड़ी।
केएस भरत को नहीं मिला मौका
ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद ये रिपोर्ट्स आ रही है कि ईशान किशन को पांचवें टेस्ट मुकाबले के लिए बुलाया जा सकता है। लेकिन कई एक्सपर्ट्स का ऐसा मानना है की ईशान की जगह केएस भरत को टीम इंडिया में शामिल किया जाना चाहिए। आपको बता दें कि केएस भरत टीम इंडिया के लिए कई मुकाबले खेल चुके हैं। कर्नाटक से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले केएस भरत ने टीम इंडिया में डेब्यू किया हुआ है।
ये भी पढ़ें : Bangladesh vs Pakistan, 3rd T20I MATCH PREVIEW, PREDICTION IN HINDI: जानें किस टीम को मिलेगी जीत, कितना बनेगा स्कोर
कैसे हैं केएस भरत के आंकड़े
अगर हम केएस भरत के आंकड़ों की बात करें तो केएस भरत ने साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में डेब्यू किया था और साल 2024 में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला खेला था। और उनके टेस्ट आंकड़ों को देखें तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए 7 मुकाबले खेले हैं, जिम 12 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 20.09 की औसत से 221 रन बनाए हैं। 44 रन उनका सर्वाधिक स्कोर है। केएस भरत के नाम एक भी शतक या अर्धशतक पारी नहीं है।
अगर हम केएस भरत के फर्स्ट क्लास के आंकड़ों को देखें तो भरत ने फर्स्ट क्लास में अब तक कुल 105 मुक़ाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 169 इनिंग में 36.44 की औसत से 5686 रन बनाये हैं. उनके नाम 10 शतक और 32 अर्धशतक जड़े हैं.
ये भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, राजस्थान रॉयल्स से खेले 5 खिलाड़ियों को मिली जगह