Bumrah : टीम इंडिया इस वक़्त इंग्लैंड के दौरे पर है. टीम को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस सीरीज में अब महज़ दो मुक़ाबले ही बचे हैं. इस सीरीज का तीसरा मुक़ाबला लॉर्ड्स के मैदान में खेला गया. लॉर्ड्स के मैदान में जब तीसरे मुक़ाबले का आखिरी दिन शुरू हुआ तब ऐसा लग रहा था की भारतीय टीम आसानी से ये मुक़ाबला अपने नाम कर लेगी.
लेकिन इंग्लिश गेंदबाज़ों ने दमदार पारी दिखाई और भारतीय बल्लेबाज़ ताश के पत्तों की तरह बिखरते चले गए. लेकिन इन सभी बीच एक ऐसा गुरुमंत्र था जिसने आखिरी दम तक अंग्रेज़ों को लोहे के चने चबवा दिए.
जड्डू-बुमराह-सिराज कर दिखाया जिसकी उम्मीद शायद किसी भी भारतीय फैंस को नहीं थी. आइये आपको बताते हैं की आखिर कौन सा था वो गुरुमंत्र जिसके दम पर 3 घंटों तक कर पायी भारतीय टीम बल्लेबाज़ी.
जड्डू ने लगाया दिमाग
एक वक़्त में ऐसा लग रहा था की टीम इंडिया ये मुक़ाबला बहुत पहले ही हार जाएगी. आज दिन की शुरुआत होते ही बल्लेबाज़ी करने आये थे ऋषभ पंत और केएल राहुल, तब ऐसा लग रहा था की भारत आसानी से मैच निकल लेगा लेकिन पंत के जाने के बाद सभी बल्लेबाज़ एक कर एक चलते बने.
मैदान में टिक गए रविंद्र जडेजा और उनका साथ देने आये थे जसप्रीत बुमराह. हाल के दिनों में जैसा प्रदर्शन निचले बल्लेबाज़ी क्रम से रहा था ऐसा लग रहा था की अब मैच में कुछ जान बचा नहीं हैं. लेकिन तभी जडेजा ने दिमाग लगाया और खुद ज़्यादा बॉल खेलने की कोशिश की. जडेजा ने ये सुनिश्चित किया की बुमराह हो या उनके जाने के बाद सिराज कोई भी ज़्यादा गेंद न खेले, महज़ दो गेंदें दोनों खेले.
ये भी पढ़ें : गिल की कप्तानी में ODI सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी टीम इंडिया, CSK-RCB से एक भी प्लेयर को मौका नहीं
काम कर गया जडेजा का प्लान
वहीं एक ओर जब ये लग रहा था की टीम इंडिया अब ज़्यादा देर टिक नहीं पायेगी वहीं जडेजा का ये प्लान काम कर गया और टीम इंडिया एक लम्बे समय तक टिक गयी. यही नहीं जडेजा के इस दिमाग से टीम इंडिया 3 घंटे तक मैदान में टिक गयी. यही नहीं टीम इंडिया के धाकड़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने 54 गेंदों का सामना करा.
बुमराह के जाने के बाद सिराज और जडेजा की जोड़ी बची. जडेजा ने यही गुरुमंत्र सिराज के साथ भी अपनाया. खुद ज़्यादा गेंदें खेली और सिराज को बस दो गेंदें ही खेलने दिया. इस कारन टीम एक अच्छे पोजीशन में नज़र आयी. और इंग्लिश गेंदबाज़ परेशान होते रहे.
कैसा रहा टीम का हाल
अगर हम आज के दिन की बात करे तो शुरुआत में लग रहा था की टीम इंडिया आराम से मुक़ाबला जीत जाएगी. लेकिन दिन की शुरुआत में ही पंत के रूप में झटका लगा. इसके बाद सेट बल्लेबाज़ राहुल भी पवेलियन लौट गए. उम्मीद सुंदर से की जा रही थी लेकिन सुंदर भी 4 गेंद ही खेल पाए. इसके बाद रेड्डी से उम्मीद लगाई जा रही थी लेकिन रेड्डी भी कुछ कर नहीं पाए. और 13 रन बना कर चले गए. टीम इंडिया का संघर्ष अभी जारी है. जडेजा और सिराज मैदान में ठीके हुए हैं.
ये भी पढ़ें : 2026 टी20 वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया के हेड कोच का हुआ ऐलान, 20 शतक लगाने वाले दिग्गज को जिम्मेदारी