Team India : टीम इंडिया इस वक़्त एंगलंद के दौरे पर है. इस दौरे पर टीम इंडिया को कई बड़े मुक़ाबले खेलने हैं. इस दौरे पर टीम इंडिया को पांच मुक़ाबले खेलने हैं. टीम पहले ही दो मुक़ाबला खेल चुकी है. अब टीम को पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है. टीम 1-2 से मुक़ाबले में पीछे चल रही है. वहीं अब महज़ दो मुक़ाबले और खेलने हैं.
टीम के लिए मैंचेस्टर मुक़ाबला करो वाला होने वाला है. इस मुक़ाबले में अगर टीम इंडिया को हार हाथ लगती है तो टीम इंडिया इस सीरीज को गवा देगी. वहीं मैनचेस्टर टेस्ट के लिए 17 सदयों की टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. पहले वाली टीम से दो खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. आइये जानते हैं क्या हुए हैं बदलाव.
दो खिलाड़ी हुए टीम से बाहर
मैनचेस्टर टेस्ट मुक़ाबले से पहले दो खतरनाक खिलाड़ी को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. इस मुक़ाबले से दो धाकड़ खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. इस मुक़ाबले से टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह बाहर हो गए हैं. दरअसल अर्शदीप सिंह प्रैक्टिस मुक़ाबले के दौरान चोटिल हो गए थे. जिसके बाद उन्हें इस मुक़ाबले से बाहर कर दिया गया है. टीम इंडिया को एक और बड़ा झटका लगा.
टीम के धांसू ऑल राउंडर नितीश कुमार रेड्डी भी बाहर हो गए. रेड्डी को भी इंजरी हुई. जसिके बाद उन्हें इस सीरीज से ही आउट कर दिया गया है. व्हीओँ टीम में एक खिलाड़ी को शामिल भी किया गया है.
ये भी पढ़ें : इस खिलाड़ी के पास अब तो संन्यास ही बचा आखिरी ऑप्शन, कोच गंभीर ने वेस्टइंडीज सीरीज में मौका देने से किया मना
अंशुल कम्बोज हुए शामिल
वहीं इस टीम में एक धाकड़ खिलाड़ी को शामिल भी किया गया है. दरअसल अर्शदीप की जगह पर इस टीम में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल खेलने वाले अंशुल कम्बोज को भी शामिल किया गया है. बता दें अंशुल कम्बोज इंडिया ए की टीम का भी हिस्सा थे और दो मुक़ाबलों में उन्होंने 5 विकेट भी चटकाए थे.
इसके साथ ही उन्होंने बल्लेबाज़ी से एक अर्धशतकीय पारी भी खेली थी. वहीँ नीतीश की जगह अभी टीम में किसी और को शामिल नहीं किया गया है. फिलहाल टीम इंडिया 17 सदस्यों की स्क्वाड के साथ ही मुक़ाबला खेलेगी. और इन्ही में से 11 खिलाड़ियों की प्लेइंग 11 तैयार की जायेगी.
मुक़ाबले के लिए टीम इंडिया
शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद। सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अंशुल कम्बोज, कुलदीप यादव.
ये भी पढ़ें : बतौर कप्तान रोहित लौटे, तो विराट के साथ 4 प्लेयर्स की भी वापसी, श्रीलंका ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया