Posted inIndia vs England

वैभव सूर्यवंशी ने मचाया इंग्लैंड के खिलाफ कोहराम, 15 गेंदों में जड़ दिए 78 रन

Vaibhav Suryavanshi created havoc against England, scored 78 runs in 15 balls

भारत के 14 वर्षीय स्टार युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) इस समय भारत की अंडर 19 टीम (India Under 19 Team) के साथ इंग्लैंड दौरे पर है, जहां वह इंग्लिश अंडर 19 टीम (England Under 19 Team) के साथ 5 वनडे मैचों की सीरीज खेल रहे हैं। इस सीरीज के दूसरे मैच में उन्होंने महज 15 गेंदों में 78 रन बना विरोधी टीम की दुनिया हिला दी है। तो आइए उनके इस बेहतरीन पारी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Vaibhav Suryavanshi ने दिखाया इंग्लैंड में अपना दम

Vaibhav Suryavanshi

आईपीएल में अपने बल्ले की धमक दिखाने के बाद वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) इस समय इंग्लैंड में कमाल कर रहे हैं। इंग्लैंड की अंडर 19 टीम के खिलाफ उन्होंने तीसरे मैच में 86 रन बनाकर टीम को जिताया है।

उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 31 गेंदों में 86 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई है। उन्होंने इस दौरान 6 चौके और 9 गगनचुम्बी छक्के जड़े हैं। उनका स्ट्राइक रेट 277.42 का रहा है, जोकि काफी बेहतरीन है।

महज 15 गेंदों में बना दिए 78 रन

वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने इस दौरान 6 चौके और 9 छक्के जड़े। उन्होंने इन दौरान महज 15 गेंदों में 78 रन बना दिए। उन्होंने इस बीच 20 गेंदों में ही अर्धशतक जड़ दिया, जोकि इंडियन यूथ टीम की सेकेंड फास्टेस्ट हाफ सेंचुरी है। इससे पहले ऋषभ पंत ने साल 2016 में 18 गेंदों में अर्धशतक जड़ यह कारनामा किया था। उनकी पारी की बदौलत उनकी टीम ने आसानी से मैच को जीत लिया।

यह भी पढ़ें:  भाई बिज़नेस संभालते हैं, भतीजा बना क्रिकेटर, जानिए विराट कोहली के परिवार में कौन क्या करता है?

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

इंडिया अंडर 19 टीम और इंग्लैंड अंडर 19 टीम (India U19 vs England U19) के बीच हुए मैच में बारिश की वजह से ओवर्स को घटाकर 40 कर दिया गया। इस दौरान इंग्लैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 268 रन बनाए। इंग्लिश टीम की ओर से इसके विकेटकीपर बल्लेबाज और कप्तान थॉमस रेव ने सबसे अधिक 76 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं भारत की ओर से कनिष्क चौहान ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए।

269 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी भारत की टीम ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इंडियन टीम ने 34.3 ओवर्स में ही 274-6 रन बनाकर मैच जीत लिया। इस दौरान वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने सबसे अधिक 86 रन बनाए। भारत की ओर से दूसरे टॉप रन गेटर विहान मल्होत्रा रहे उन्होंने 46 रन की पारी खेली। इंग्लैंड के लिए अलेक्जेंडर वेड ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए।

सबसे आगे चल रहे हैं वैभव सूर्यवंशी

बता दें कि भारत और इंग्लैंड की अंडर 19 टीमों के बीच जारी 5 वनडे मैचों की सीरीज इस समय 2-1 पर खड़ी है। इस सीरीज में भारतीय टीम आगे है। इस सीरीज का चौथा मैच 5 जुलाई को होने जा रहा है। यह मैच न्यू रोड, वॉर्सेस्टर में होने वाला है।

इस समय इस सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) हैं। वैभव ने अब तक शुरुआती 3 मैचों में कुल 179 रन बनाए हैं। उन्होंने क्रमशः 48, 45 और 86 रनों की पारी खेली है। इस दौरान तीनों मैचों में उनका स्ट्राइक रेट काफी हाई रहा है। इस सीरीज में भारत के दूसरे टॉप रन गेटर विहान मल्होत्रा हैं। उन्होंने अब तक 113 रन बनाए हैं। वहीं ओवरऑल इंग्लैंड के थॉमस रेव ने सबसे अधिक 212 रनों की पारी खेली है।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6…..अमेरिका टी20 लीग में शिमरॉन हेटमायर ने मचाया कोहराम, ठोक डालने नाबाद 239 रन, जड़े 22 छक्के

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!