Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर खबरें आ रही है कि वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना चाह रहे हैं। खबर आ रही है कि किंग कोहली अब और अधिक टेस्ट मैच नहीं खेलना चाह रहे हैं।
इस वजह से वह इंग्लैंड के साथ होने जा रही टेस्ट सीरीज से पहले ही संन्यास का ऐलान करने वाले हैं। इस वजह से अब टेस्ट टीम में नंबर चार पर खेलने की जिम्मेदारी एक अलग खिलाड़ी संभाल सकता है। तो आइए उस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं, जो नंबर 4 पर खेल सकता है।
Virat Kohli ले सकते हैं संन्यास
दरअसल, हाल ही में ईएसपीएन क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट के अनुसार विराट कोहली (Virat Kohli) ने बीसीसीआई को अपने संन्यास की बात कही है। बताया जा रहा है कि विराट अब और अधिक टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहते हैं। इस वजह से उन्होंने बोर्ड से इसको लेकर बातचीत की है।
कुछ अन्य मीडिया चैनलों की मानें तो विराट कोहली टेस्ट टीम की कप्तानी करना चाह रहे थे और कप्तानी न मिलने की वजह से वह टेस्ट टीम से बाहर होना चाह रहे हैं। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर इन सभी चीजों को लेकर कुछ भी नहीं कहा गया है।
यह खिलाड़ी कर सकता है नंबर चार पर बल्लेबाजी
अगर विराट कोहली (Virat Kohli) वाकई टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेते हैं तो उनके बाद नंबर चार पर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी कोई और नहीं बल्कि केएल राहुल (KL Rahul) संभाल सकते हैं।
मालूम हो कि केएल मौजूदा समय में इंडियन क्रिकेट टीम के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं, जो कि टॉप ऑर्डर से लेकर मिडिल ऑर्डर हर जगह खेलने की काबिलियत रखते हैं। उन्होंने पहले भी हर नंबर पर बल्लेबाजी कर अपना लौहा मनवाया है। ऐसे में इस बार भी वह नंबर चार पर खेल इंडियन टेस्ट टीम की बैकबोन बन सकते हैं।
यह भी पढ़ें
विराट से पहले रोहित ने ले लिया है संन्यास
मालूम हो कि विराट कोहली (Virat Kohli) के संन्यास की खबरें आने से पहले ही रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। हिटमैन रोहित शर्मा ने 7 मई को शाम के समय अचानक अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है।
बताया जा रहा है कि रोहित शर्मा ने चयनकर्ताओं के दबाव में आकर संन्यास का ऐलान किया है। चूंकि कुछ समय पहले ही उन्होंने बताया था कि वह अभी और खेलना चाह रहे हैं। हालांकि ऐसा कुछ है या नहीं इसको लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता।
20 जून से शुरू होगी सीरीज
बताते चलें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज होने वाली है। यह सीरीज इंग्लैंड में खेली जाएगी। इस सीरीज का पहला मैच 20 जून से होगा। वहीं अंतिम मैच 31 जुलाई से खेला जाएगा। इस सीरीज का पहला मैच हेडिंग्ले, लीड्स में होगा। वहीं अंतिम मैच ओवल के मैदान पर होगा।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए कप्तान-उपकप्तान के नामों का अधिकारिक ऐलान, 2 ऑलराउंडर कैप्टन-वाइसकैप्टन