Virat Kohli: पिछले कुछ दिनो से भारतीय क्रिकेट में उथल पुथल चल रही है। ऐसा लग रहा है कि टीम में संन्यास का दौर चल रहा है। दिग्गज खिलाड़ी एक के बाद एक अपने संन्यास का ऐलान कर रहे हैं। दरअसल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 7 मई को अपने संन्यायस का ऐलान कर दिया था।
उसके कुछ दिन बाद 10 मई को ही खबर आई कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने बीसीसीआई (BCCI) को अपने रिटायरमेंट की बात कही है। जिस पर बीसीसीआई ने उन्हें विचार करने को कहा था लेकिन अब कोहली के टेस्ट संन्यास पर मुहर लगती हुई नजर आ रही है। वह अब टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा नहीं करेंगे।
Virat Kohli के संन्यास पर लगी मुहर!
रममशीन विराट कोहली (Virat Kohli) ने 10 मई की सुबह ही अपने टेस्ट रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। उन्होंने बीसीसीआई को इस बात की जानकारी दी, जिस पर बोर्ड ने उन्हें पुनः विचार करने को कहा। हालांकि अब रिपोर्ट आ रही है कि विराट कोहली (Virat Kohli) के संन्यास पर मुहर लग चुकी है।
दरअसल BCCI के एक सूत्र ने PTI को बताया, ‘सिलेक्टर्स ने इंग्लैंड सीरीज के लिए कोहली को भारतीय कप्तान बनाने के बारे में सोचा था।’ लेकिन अफसोस की बात है कि कोहली (Virat Kohli) ने एक बार फिर भारत का टेस्ट कप्तान बनने से मना कर दिया है और साथ ही रेड बॉल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर लिया है।
यह भी पढ़ें: सचिन-सहवाग को नहीं ऑस्ट्रेलियाई पेसर ब्रेट ली ने इस भारतीय बल्लेबाज को बताया अपना फेवरेट
अब कौन होगा टेस्ट कप्तान?
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अचानक संन्यास लेने के बाद अब सेलेक्टर्स का सिर दर्द यह कि तुरंत ही उन्हें नए टेस्ट कप्तान की तलाश करनी है। दरअसल रिपोर्ट है कि रोहित शर्मा और सेलेक्टर्स के बीच पिछले कुछ दिनो से इस बारे में बात हो रही थी।
इसलिए BCCI टेस्ट में रोहित के सब्सिट्यूट के बारे में सोच रही थी। लेकिन रोहित के अचानक संन्यास लेने के कारण अब बोर्ड को आनन फानन में ही टेस्ट कप्तान का ऐलान करना पड़ेगा। रिपोर्ट्स है कि बीसीसीआई शुभमन गिल को अगला टेस्ट कप्तान बना सकती है।
BCCI के बाद गिल के सिवाय नहीं है दूसरा विकल्प
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test series ) सिर पर है तो ऐसे में बीसीसीआई को आनन फानन में ही टेस्ट टीम के कप्तान का ऐलान करना होगा। जिसके लिए रिपोर्ट है कि बीसीसीआई शुभमन गिल को कप्तान के तौर पर दिख रही है।
दरअसल मौजूदा समय में बोर्ड के पास कप्तानी का कोई बेहतर विकल्प नहीं है। मैनेजमेंट जसप्रीत बुमराह को उनकी फिटनेस के कारण कप्तान नहीं बना सकती है इसके अलावा केएल राहुल हैं उनके एज फैक्टर के कारण बोर्ड उनके बारे में विचार नहीं कर सकती। साथ ही टेस्ट के बेहतर खिलाड़ी ऋषभ पंत भी है लेकिन वह भी बल्लेबाजी और कप्तानी दोनो में ही फेल रहे हैं। इस कारण अब बीसीसीआई के पास गिल से बेहतर विकल्प नहीं हैं।
यह भी पढ़ें: शुभमन गिल बनेंगे टेस्ट टीम के कप्तान! इस दिन कर सकता है BCCI ऐलान