Posted inIndia vs England

‘उसके बिना नहीं जीत सकते..’, आकाश चोपड़ा ने लिया उस खिलाड़ी का नाम, जिसके बगैर असहाय है टीम इंडिया

Aakash Chopra has said about Pant that if he is not fully fit, then he should play as a specialist batsman. But he should not sit out of the playing 11.

Aakash Chopra: भारत-इंग्लैंड (India vs England) के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में 23 जुलाई से खेला जाना है। इस मैच के लिए सभी काफी ज्यादा उत्साहित हैं, क्योंकि इस मैच को जीत इंडियन टीम सीरीज में कमबैक कर सकती है और सीरीज को दो-दो के बराबरी पर ला खड़ा कर सकती है।

हालांकि इस मैच से पहले भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मॉडर्न डे क्रिकेट के सबसे बेहतरीन कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने काफी बड़ा बयान दिया है। आकाश ने इंडियन टीम के एक खिलाड़ी के बारे में बात करते हुए कहा है कि उसके बिना टीम इंडिया का जीत पाना असंभव है। तो आइए जानते हैं कि आखिर कौन है, वह खिलाड़ी जिसके बारे में आकाश ने ऐसा बयान दिया है।

इस खिलाड़ी को लेकर Aakash Chopra ने दिया बयान

rishabh pant

बता दें कि आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने जिस खिलाड़ी को लेकर बयान दिया है वह कोई और नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान और स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) हैं। मालूम हो कि आकाश ने पंत को लेकर कहा है कि अगर वह पूरी तरह से फिट नहीं हैं, तो उन्हें बतौर स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर खेलना चाहिए। लेकिन 11 से बाहर नहीं बैठना चाहिए।

यह भी पढ़ें: भाई स्टार क्रिकेटर, लेकिन बहन भी किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं, जानिए कौन हैं Shahneel Gill?

आकाश ने कही ये बात

अपने यूट्यूब वीडियो में आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने “क्या ऋषभ बल्लेबाज़ के तौर पर खेल सकते हैं?” के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अगर वह पूरी तरह से फिट नहीं भी हैं, तो क्या हुआ उन्हें बतौर बल्लेबाज खेलना चाहिए। हालांकि रवि शास्त्री का मानना है कि अगर वह कीपिंग नहीं कर सकते तो उन्हें नहीं खेलना चाहिए।

आकाश चोपड़ा ने कहा कि उनका मानना है कि भारतीय टीम उनकी बल्लेबाजी के बिना नहीं चल पाएगी। उन्होंने कहा, “मैं इस बारे में पूरी तरह ईमानदार हूँ, क्योंकि भले ही इस खिलाड़ी के हाथ में चोट थी, लेकिन अगर वह रन आउट (तीसरे मैच की पहली पारी में) नहीं होते तो मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था। उन्होंने उस पारी में भी 74 रनों की पारी खेली थी। दूसरी पारी में वह जल्दी आउट हो गए थे, लेकिन ऋषभ मैच जिताने वाले खिलाड़ी हैं। वह मैच का रुख बदलने वाले और मनोरंजन करने वाले खिलाड़ी हैं।

सीरीज के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में शुमार हैं पंत

बता दें कि ऋषभ पंत इस सीरीज के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार हैं। अब तक उन्होंने इस सीरीज में 3 मैचों की 6 पारियों में 425 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 70.83 की औसत और 78.41 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। उन्होंने 134 के बेस्ट स्कोर के साथ 2 शतक और 2 अर्धशतक जड़े हैं। वह इस सीरीज के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में शुमार हैं। इस समय वह सीरीज के दूसरे टॉप रन गेटर हैं।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया का दूसरा पृथ्वी शॉ निकला ये खिलाड़ी, सोशल मीडिया पर सिम्पथी लेकर करता वापसी, फिर होता लगातार फेल

15
India vs England Test

भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाला अगला टेस्ट कौन जीतेगे

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!