Team India : इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जा रहा है, और इस निर्णायक टेस्ट में भारतीय टीम ने एक बड़ा सरप्राइज दिया है। अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी और विकेटकीपर ऋषभ पंत के चोटिल होने के चलते टीम ने धोनी के CSK के एक युवा चेहरे को डेब्यू का मौका दिया है, कौन है वो खिलाडी आइये जानते है।
अंशुल कम्बोज की एंट्री “वाइल्ड कार्ड”
दरअसल, ये नाम है अंशुल कंबोज। महेंद्र सिंह धोनी(MSD) की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम से आईपीएल 2025 में जुड़ने वाले इस खिलाड़ी को अचानक टेस्ट कैप थमा दी गई और अब ये तेज़ गेंदबाज़ भारत के लिए टेस्ट कैप पहनने वाला 318वां खिलाड़ी बन चुका है। दरअसल, अंशुल कंबोज की टेस्ट टीम में एंट्री को वाइल्ड कार्ड इसलिए माना जा रहा है क्योंकि वो इंग्लैंड दौरे पर कुछ ही दिन पहले पहुंचे थे।
Also Read : महज 18 को उम्र में आयुष म्हात्रे ने रचा इतिहास, ब्रेंडन मैक्कुलम का 24 साल पुराना रिकॉर्ड किया ध्वस्त
क्यूंकि टीम में उनका नाम स्टैंडबाय खिलाड़ियों में था, लेकिन बुमराह की थकान और पंत की फ्रैक्चर ने अचानक भारतीय टीम को विकल्प ढूंढने पर मजबूर कर दिया। ऐसे में चयनकर्ताओं की नजर पड़ी अंशुल पर, जिन्होंने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन किया था।
CSK से लेकर टीम इंडिया तक का सफर
बता दे अंशुल कंबोज को आईपीएल 2025 की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 3.8 करोड़ रुपये की बड़ी रकम में खरीदा था। इससे पहले वह आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें सीमित मौकों में ज्यादा सफलता नहीं मिली थी। इसके बावजूद घरेलू सर्किट में लगातार दमदार प्रदर्शन करने वाले अंशुल को धोनी की निगाहों ने पहचान लिया, और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने उन्हें अगले सीजन के लिए अपने खेमे में शामिल किया।
घरेलू क्रिकेट का मैक्ग्रा
हरियाणा के करनाल में 6 दिसंबर 2000 को जन्मे अंशुल कंबोज को भारतीय घरेलू क्रिकेट में “मैक्ग्रा” के नाम से भी जाना जाता है। दरअसल, इसकी वजह है उनकी गेंदबाज़ी में सटीकता और एक ही लेंथ पर लगातार गेंद डालने की क्षमता – ठीक वैसे ही जैसे ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्लेन मैक्ग्रा किया करते थे। 6 फीट 2 इंच लंबे अंशुल कंबोज की बॉलिंग में न सिर्फ स्विंग बल्कि अतिरिक्त बाउंस भी है, जो उन्हें इंग्लैंड की पिचों पर और खतरनाक बनाता है।
रणजी में 10 विकेट लेकर बटोरी सुर्खियां
वहीं अंशुल कंबोज ने रणजी ट्रॉफी 2024 में केरल के खिलाफ एक ऐसा कारनामा किया जिसने उन्हें सुर्खियों में ला दिया। साथ ही उन्होंने 30.1 ओवर में सिर्फ 49 रन देकर एक ही पारी में पूरे 10 विकेट झटक लिए। यही प्रदर्शन उनकी जिंदगी का टर्निंग पॉइंट बन गया और उन्हें फिर से राष्ट्रीय टीम के रडार पर ला खड़ा किया।
अब तक का करियर एक नजर में
- फर्स्ट क्लास मैच: 24
- विकेट: 79 (Avg: 22.88)
- लिस्ट-A मैच: 25 (40 विकेट)
- T20 मैच: 30 (34 विकेट)
- IPL: 11 मैचों में 10 विकेट
Also Read : अर्शदीप-अभिमन्यु का डेब्यू, तो ये मैच विनर खिलाड़ी हुआ बाहर, ओवल टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग 11 आई सामने