Rajasthan Royals: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के सीजन में संजू सैमसन की टीम राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का सफर प्लेऑफ में थम चुका है। पैट कमिंस की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने क्वालीफायर-2 में राजस्थान रॉयल्स (RR) को 36 रनों से हराकर प्लेऑफ में जगह बना ली है। इस मुकाबले के बाद राजस्थान की टीम ने आईपीएल (IPL) से विदा ले ली है और अगले होने वाले मेगा ऑक्शन (Mega Auction) की तैयारियों जुट गई है। मेगा ऑक्शन से पहले राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम अपने कुई बड़े और स्टार खिलाड़ियों को टीम से रिलीज कर सकती है।
अश्विन-चहल और बोल्ट को रिलीज करेगी 
अगले साल मेगा ऑक्शन से पहले संजू सैमसन की अगुवाई वालो टीम राजस्थान रॉयल्स की टीम से कई बड़े खिलाड़ी रिलीज कर दिए जाएंगे। इसमें ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, कलाई के स्पिनर और राजस्थान रॉयल्स की ओर से सर्वश्रेष्ठ विकेट टेकर युजवेंद्र चहल और इस आईपीएल सीजन में अपनी टीम के लिए पहले ओवर में 7 बार विकेट चटकाने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को रिलीज कर सकती है। दरअसल, मेगा ऑक्शन में टीम के पास अधिकतम तीन खिलाड़ियों को रिटेन करने की सुविधा होगी। ऐसे में टीम मैनेजमेंट कप्तान के अलावा दो अन्य खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है।
मेगा ऑक्शन से पहले यह तीन खिलाड़ी किए जाएंगे रिटेन
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने तीन खिलाड़यों को रिटेन करेगी। इसमें विकेटकीपर बल्लेबाज और और राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को रिटेन कर सकती है। इसे अलावा टीम इंग्लैंड के कप्तान और धाकड़ ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर को रिटेन कर सकती है। तीसरे खिलाड़ी के रूप में अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी रियान पराग हो सकते हैं। रियान पराग ने इस सीजन में अपनी टीम को कई बड़े मैचों शानदार पारियां खेली हैं।
ऑक्शन में इन खिलाड़ियों को टीम शामिल कर सकती है फ्रेंचाइजी
राजस्थान रॉयल्स इस सीजन में टीम के शीर्ष विकेट टेकर गेंदबाज युजवेंद्र चहल और न्यूजीलैंड के स्विंग गेंदबाज ट्रेट बोल्ट को नीलामी के जरिये टीम में शामिल कर सकती है। वहीं, रविचंद्रन अश्विन को राइट टू मैच कार्ड के जरिये टी से जोड़ सकती है। इन तीनों गेंदबाजों ने इस सीजन टीम के लिए कुल 43 विकेट झटके हैं। इसमें युजवेंद्र चहल के नाम 18 विकेट, बोल्ट के नाम 16 और अश्विन के नाम 9 विकेट हैं।