PBKS VS RCB: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के एडिशन के लीग स्टेज के मुकाबले समाप्त हो गए है. जिसके बाद अब आईपीएल 2025 का एडिशन अपने अंतिम चरण प्लेऑफ की तरफ बढ़ गया है. आईपीएल 2025 के सीजन का पहला प्लेऑफ मुकाबला न्यू चंडीगढ़ के मैदान पर पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस (PBKS VS GT) के बीच में खेला जाएगा.
इस मुकाबले में जो भी टीम जीत अर्जित करेगी वो टीम 3 जून को अहमदाबाद के मैदान पर आईपीएल 2025 के फाइनल (IPL 2025 FINAL) के लिए क्वालीफाई कर लेगी लेकिन उससे पहले पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (PBKS VS RCB) की टीम को अपने प्लेइंग 11 में बदलाव करने होगा. रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों ही टीमें अपने प्लेइंग 11 को मजबूती प्रदान करने के लिए कुछ परिवर्तन के साथ मैदान पर उतरने का फैसला कर सकती है.
RCB अपने प्लेइंग 11 में कर सकती है 2 बदलाव
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम साल 2016 के बाद पहली बार टॉप 2 टीम के तौर पर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर पाने में सक्षम रही है. ऐसे में RCB इस मौके को भुनाते हुए पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को मात देकर फाइनल में अपनी जगह बनाना चाहेगी. रिपोर्ट्स की मानें तो RCB की टीम क्वालीफ़ायर 1 के लिए अपने प्लेइंग 11 में टिम डेविड और जोस हेज़लवुड (Josh Hazelwood) को शामिल करने का फैसला कर सकती है और उनकी जगह पर पिछले मुकाबले के प्लेइंग 11 में शामिल नुवान ठुसारा और लियम लिविंगस्टोन को बाहर करने का फैसला कर सकती है.
पंजाब किंग्स के प्लेइंग 11 में भी हो सकता है 1 बदलाव
पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के अपने आखिरी लीग स्टेज के मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को मात देकर साल 2014 के बाद पहली बार प्लेऑफ में क्वालीफाई किया है. ऐसे में अपने होम ग्राउंड में होने वाले क्वालीफ़ायर मुकाबले में कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) जीत दर्ज करके फाइनल में अपनी जगह बनाना चाहेंगे. ऐसे में रिपोर्ट्स आ रही है कि टीम मैनेजमेंट क्वालीफ़ायर मुकाबले के प्लेइंग 11 में युजवेंद्र चहल को प्रवीण दुबे की जगह शामिल करने का फैसला कर सकती है.
क्वालीफ़ायर 1 के लिए RCB और PBKS की प्लेइंग 11
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग 11
प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, जोश इंग्लिश, श्रेयस अय्यर, नेहाल वढ़ेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को यांसेन, हरप्रीत बरार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, काइल जेमीसन
इम्पैक्ट प्लेयर: विजय कुमार विषक
RCB की संभावित प्लेइंग 11
विराट कोहली, फिल साल्ट, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार, जितेश शर्मा, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड, यश दयाल
इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश शर्मा