Posted inIndian Premier League (IPL)

KKR की फ्रेंचाइजी में हुई 2 पाकिस्तानी खिलाड़ियों की एंट्री, इस दिन मिलेगा डेब्यू का मौका

Kolkata Knight Riders
Kolkata Knight Riders

आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीम की गिनती सबसे सफल टीमों में की जाती है और इस टीम ने 18 सालों में तीन मर्तबा चैंपियन का खिताब भी अपने नाम किया है। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने साल 2012, 2014 और 2024 में आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की है। कोलकाता की टीम सबसे अधिक ट्रॉफी जीतने वाली टीमों में तीसरे नंबर पर है। आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का प्रदर्शन कुछ ठीक नहीं था और टीम ने अपने अभियान को अंक तालिका के आठवें नंबर पर समाप्त किया था।

नीलामी के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की मैनेजमेंट ने कई ऐसे खिलाड़ियों के ऊपर भरोसा जताया था जो लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं और इसका खामियाजा उन्हें पूरे टूर्नामेंट में भुगतना पड़ा। अब खबरें आई है कि कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की मैनेजमेंट के द्वारा अपनी टीम के साथ दो पाकिस्तानी खिलाड़ियों को जोड़ लिया गया है यह दोनों ही खिलाड़ी आने वाले सत्र में टीम के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे।

Kolkata Knight Riders की टीम का हिस्सा बने पाकिस्तानी खिलाड़ी

आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के हवाले से यह खबर आई है कि इन्होंने अपनी टीम के साथ दो नए खिलाड़ियों को जोड़ा है और यह दोनों ही खिलाड़ी पाकिस्तानी हैं। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं और कह रहे हैं कि, आखिरकार कोलकाता की मैनेजमेंट के द्वारा पाकिस्तानी खिलाड़ियों को स्क्वाड के साथ क्यों जोड़ा गया।

अगर आप यह सोच रहे हैं कि यह दोनों ही खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग में खेलते हुए दिखाई देंगे तो आप गलत है। दरअसल बात यह है कि कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की सह-फ्रेंचाइजी ट्रिनबागो नाइट राइडर्स कैरेबियन प्रीमियर लीग में हिस्सा लेती है और इसीलिए के लिए दो पाकिस्तानी खिलाड़ियों को साइन किया गया है।

इसे भी पढ़ें – सिराज, बुमराह, प्रसिद्ध, कुलदीप,जडेजा.. 2 दिन पहले ही लीड्स टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का हुआ ऐलान

Trinbago Knight Riders में शामिल हुए आमिर और उस्मान

2 Pakistani players enter Kolkata Knight Riders franchise, will get a chance to debut on this day
2 Pakistani players enter Kolkata Knight Riders franchise, will get a chance to debut on this day

आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की सह-फ्रेंचाइजी ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 में अपने स्क्वाड का गठन कर लिया है। स्क्वाड को विस्तार देते हुए इन्होंने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को अपने साथ जोड़ा है इसके साथ ही इन्होंने ऑफिस स्पिनर उस्मान तारिक को भी स्क्वाड का हिस्सा बनाया है।

यह दोनों ही खिलाड़ी कैरेबियन प्रीमियर लीग में खेलते हुए दिखाई देंगे। वहीं तीसरे खिलाड़ी की बात करें तो अमेरिका की तरफ से क्रिकेट खेलने वाले पाकिस्तानी मूल के गेंदबाज अली खान को भी ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने अपने स्क्वाड में शामिल किया है।

CPL 2025 के लिए Trinbago Knight Riders का स्क्वाड

कीरोन पोलार्ड, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, निकोलस पूरन, एलेक्स हेल्स, अकील होसेन, मोहम्मद आमिर, कॉलिन मुनरो, उस्मान तारिक, अली खान, डैरेन ब्रावो, यानिक कारिया, कीसी कार्टी, टेरेंस हिंड्स, मैकेनी क्लार्क, जोशुआ दा सिल्वा, नाथन एडवर्ड

इसे भी पढ़ें – IPL 2025 खत्म होते ही टिम डेविड ने RCB को दिया झटका, अब पंजाब किंग्स की फ्रेंचाइजी के लिए मचाएंगे तहलका

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!