Rajasthan Royals New Head Coach: आईपीएल 2026 (IPL 2026) सीजन की शुरुआत से पहले राहुल द्रविड़ ने राजस्थान रॉयल्स को बतौर हेड कोच ज्वाइन किया था। लेकिन अब अचानक उन्होंने इस टीम का साथ छोड़ दिया है। राहुल द्रविड़ ने किस वजह से हेड कोच का पदभार छोड़ा है इसका तो पता अभी तक नहीं चल सका है।
लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार खिलाड़ियों और मैनेजमेंट के बीच तालमेल नहीं बैठ पा रहा था, जिस वजह से द्रविड़ ने ऐसा फैसला लिया। हालांकि यह एक अलग मुद्दा है। मगर हम आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए बात करने जा रहे हैं तीन ऐसे भारतीय खिलाड़ियों की जो अब राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के हेड कोच बंद सकते हैं
ये तीन खिलाड़ी बन सकते हैं Rajasthan Royals के नए हेड कोच

आर अश्विन (R Ashwin)
भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर आर अश्विन राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के अगले हेड कोच बनने की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं। अश्विन ने बीते साल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था और हाल ही में उन्होंने आईपीएल से भी संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने खुद कोचिंग की इच्छा जताई है। ऐसे में काफी आसार हैं कि वो कोच बन सके। चूंकि वह पहले भी इस टीम के लिए खेल चुके हैं और इस टीम की बारीकियां को अच्छे से समझते हैं।
अपने क्रिकेट करियर में हजार से ज्यादा विकेट और 8000 से ज्यादा रन बनाने वाले दिग्गज क्रिकेटर अश्विन ने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए साल 2024, 23 और 22 सीजन में खेला था और इस दौरान काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया था।
संजय बांगर (Sanjay Bangar)
इस लिस्ट में अगला नाम संजय बांगर का है। मालूम हो कि संजय बांगर आईपीएल 2025 में किसी भी टीम का हिस्सा नहीं थे। लेकिन उससे पहले वह पंजाब किंग्स के साथ जुड़े थे और इससे भी पहले वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा रहे थे। उन्हें कोचिंग का अच्छा खासा अनुभव है। उनकी कोचिंग में टीमों का प्रदर्शन भी काफी उम्दा रहा है। ऐसे में काफी आसार हैं कि वह हमें राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के नए कोच के रूप में नजर आ सकते हैं। हालांकि ऐसा होगा या नहीं इसकी पुष्टि तो बाद में ही होगी।
यह भी पढ़ें: एशिया कप से पहले BCCI पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, एक रात में हुआ करोड़ों का नुकसान
युवराज सिंह (Yuvraj Singh)
इस लिस्ट का अंतिम नाम युवराज सिंह का है। भारत के ऑल टाइम ग्रेटेस्ट प्लेयर्स में से एक युवराज सिंह एक लंबे समय से आईपीएल में किसी टीम का हिस्सा नहीं रहे हैं। लेकिन राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की फ्रेंचाइजी अब उन्हें 2026 सीजन के लिए टीम के साथ जोड़ सकती है। क्योंकि उनकी लीडरशिप क्वालिटी और टीम को संभालने की क्षमता कई अन्य कोचों की तुलना में काफी बेहतरीन है।
वह कई युवा खिलाड़ियों को अपने मार्गदर्शन में काफी बेहतरीन बना चुके हैं। उनके मार्गदर्शन में शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा जैसे युवा खिलाड़ी लगातार प्रोग्रेस कर रहे हैं और इस समय इंडियन सेटअप के परमानेंट खिलाड़ी हैं।