IPL 2026 Mini Auction: 16 दिसंबर का सभी को बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि इस दिन आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन होना है। पहले कहा जा रहा था कि नीलामी का आयोजन भारत में किया जाएगा लेकिन अब अबू धाबी में होगी।
हाल ही में सभी 10 टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट का खुलासा किया और 71 खिलाड़ियों को रिलीज किया, जिसमें छोटे-बड़े सभी खिलाड़ी शामिल हैं। अब इनके भाग्य का फैसला अगले महीने ऑक्शन में होगा।
ये 3 भारतीय दिग्गज IPL 2026 में हो सकते हैं अनसोल्ड

आईपीएल 2026 की नीलामी में सभी 10 फ्रेंचाइजी को कुल 77 स्लॉट भरने हैं, जिसमें से 31 विदेशी खिलाड़ियों के हैं। नीलामी में भारतीय खिलाड़ी भी बड़ी मात्रा में नजर आने वाले हैं। हालांकि, सीमित मात्रा में स्लॉट होने के कारण सभी टीमें उन प्लयेर्स को ही खरीदना पसंद करेंगी जो गेम चेंजर साबित हो सकते हैं।
ऐसे में कुछ बड़े नामों को अनसोल्ड रहना पड़ा सकता है। इस लेख में हम ऐसे ही टीम इंडिया के लिए खेल चुके 3 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो ऑक्शन में अनसोल्ड रह सकते हैं।
1. विजय शंकर
टीम इंडिया के लिए खेल चुके तमिलनाडु के ऑलराउंडर विजय शंकर भी इस बार नीलामी का हिस्सा होंगे। पिछले साल मेगा ऑक्शन में बड़ी उम्मीदों के साथ उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना हिस्सा बनाया था लेकिन शंकर 5 पारियों में सिर्फ 118 रन ही बना पाए और उनका स्ट्राइक रेट भी कम रहा। इसी वजह से सीएसके ने उन्हें रिटेन नहीं किया।
विजय शंकर आईपीएल में 2014 से खेल रहे हैं लेकिन इस दौरान कभी वो भरोसेमंद प्लेयर नहीं बन पाए। 34 वर्षीय ऑलराउंडर अब टी20 के हिसाब से फिट नहीं बैठता है। शायद यही कारण है कि उन्हें IPL 2026 की नीलामी में अनसोल्ड रहना पड़ सकता है।
2. मयंक अग्रवाल
दाएं हाथ के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहना पड़ा था लेकिन फिर उनकी किस्मत चमकी और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उन्हें इंजरी रिप्लेसमेंट के रूप में अपना हिस्सा बनाया। इसके बाद, यह खिलाड़ी 4 मैच खेला और 95 रन बनाए। हालांकि, रिटेंशन के दौरान मयंक को रिटेन नहीं किया गया और अब वह नीलामी में नजर आएंगे।
मयंक अग्रवाल काफी अच्छे बल्लेबाज हैं और घरेलू क्रिकेट में खुद को साबित भी कर चुके हैं लेकिन आईपीएल में काफी सीजन खेलने के बावजुद वो अपने प्रदर्शन से खरे नहीं उतर पाए हैं और पिछले दो सीजन में सिर्फ 8 मैच ही खेले हैं। इससे साफ़ पता चलता है कि अब फ्रेंचाइजियों का भरोसा उनके ऊपर ज्यादा नहीं रहा है। इसी वजह से IPL 2026 के मिनी ऑक्शन में मयंक को निराशा का सामना करना पड़ सकता है।
3. मोहित शर्मा
आईपीएल 2023 में अपने जबरदस्त प्रदर्शन से गुजरात टाइटंस की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज मोहित शर्मा का प्रदर्शन पिछले दो सीजन से ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने 2024 और 2025 को मिलाकर कुल 20 मैच खेले और इस दौरान सिर्फ 15 विकेट ही ले पाए। दोनों ही सीजन में उनका इकॉनमी रेट 10 से ऊपर का रहा।
आईपीएल के 18वें सीजन में मोहित शर्मा दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे लेकिन उन्हें रिटेन नहीं किया गया। जिस तरह का मोहित का प्रदर्शन पिछले दो सीजन में रहा है, इसकी उम्मीद कम ही है कि उनके लिए IPL 2026 की नीलामी के दौरान कोई बोली लगाएगा।
FAQs
IPL 2026 का मिनी ऑक्शन कब होना है?
IPL 2026 के मिनी ऑक्शन में सभी 10 फ्रेंचाइजी को कुल कितने स्लॉट भरने हैं?
यह भी पढ़ें: इन 3 खिलाड़ियों के लिए नीलामी में आल OUT चली जाएगी प्रीति, इन्हें जरुर बनाना चाहेगी पंजाब किंग्स का हिस्सा