3 Pakistan Born Players Played IPL After 2008: साल 2008 में जब आईपीएल की शुरुआत हुई थी, तब इसमें पाकिस्तान के खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया था। हालांकि, फिर उसी साल मुंबई में आतंकी हमला हुआ, जिसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों में खटास आ गई और पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल से बैन कर दिया।
हालांकि, इसके बावजूद पाकिस्तान (Pakistan) में जन्म लेने वाले 3 खिलाड़ी आईपीएल में खेलते नजर आए और उनका ही जिक्र हम इस लेख में करने जा रहे हैं।
पाकिस्तान (Pakistan) में जन्म लेने वाले वाले ये 3 खिलाड़ी 2008 के बाद आईपीएल खेलने में रहे कामयाब

1. इमरान ताहिर
दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर अपने आप में एक मिसाल बने हुए हैं। जिस उम्र में खिलाड़ी कोचिंग करियर थाम लेते हैं, उसमें वो अपनी गेंदबाजी से अभी भी दुनियाभर के बल्लेबाजों के लिए पहेली बने हुए हैं। हाल ही में यह 46 वर्षीय लेग स्पिनर SA20 में जोबर्ग सुपर किंग्स के लिए खेलता नजर आया।
इमरान एक समय आईपीएल में भी लगातार खेलते नजर आ रहे थे और उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया। हालांकि, आप में से काफी लोगों को नहीं पता होगा कि इमरान का नाता पाकिस्तान (Pakistan) से है। उनका जन्म लाहौर, पंजाब में हुआ था लेकिन बाद में वो दक्षिण अफ्रीका जाकर बस गए और उनके लिए ही इंटरनेशनल क्रिकेट भी खेला। इस गेंदबाज ने आईपीएल में तीन टीमों का प्रतिनिधित्व किया है और आखिरी बार 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले थे। अपने आईपीएल करियर में इमरान ने 59 मैचों में 20.76 की औसत से 82 विकेट झटके। इस दौरान उनकी इकॉनमी 7.76 की रही।
2. अजहर महमूद
पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व ऑलराउंडर अजहर महमूद ने भी आईपीएल में अपना जलवा दिखाया और उन्होंने तो 2008 के बाद ही लीग में डेब्यू किया था। अजहर ने अपना पहला सीजन 2012 में खेला था और 2015 में आखिरी बार नजर आए। अजहर ने पाकिस्तान के लिए लंबे समय तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेला। उन्होंने लगभग 10 साल तक पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया।
हालांकि, बाद में अजहर महमूद ने ब्रिटिश लड़की से शादी कर ली और फिर वहीं की नागरिकता भी ले ली। इसी वजह से अजहर को पाकिस्तान में जन्म लेने के बावजूद आईपीएल में खेलने का मौका मिल गया। अजहर ने आईपीएल में 23 मैचों में 29 विकेट झटके और 88 रन भी अपने नाम किए।
3. सिकंदर रजा
इस लिस्ट में तीसरा नाम जिम्बाब्वे के टी20 कप्तान सिकंदर रजा का है। रजा का जन्म पाकिस्तान (Pakistan) के सियालकोट में हुआ था और वो शुरुआत में फाइटर पायलट बनना चाहते थे लेकिन आँख के टेस्ट में फेल हो गए। बाद में उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया और फिर जिम्बाब्वे में जाकर बस गए। इसके बाद, उन्होंने जिम्बाब्वे के लिए साल 2013 में इंटरनेशनल डेब्यू किया और धीरे-धीरे तीनों ही फॉर्मेट में अहम खिलाड़ी बन गए।
ऑलराउंड काबिलियत के कारण सिकंदर रजा टी20 फॉर्मेट के काफी उपयोगी खिलाड़ी बन गए। हालांकि, आईपीएल में खेलने के लिए उन्हें काफी लंबा इंतजार करना पड़ा और उन्होंने साल 2023 में पंजाब किंग्स के लिए डेब्यू किया। इस टीम के लिए रजा ने दो सीजन में कुल 9 मैच खेले, जिसमें 182 रन बनाए व 3 विकेट भी लिए। हालांकि, मेगा ऑक्शन से पहले रजा को रिलीज कर दिया और फिर वो अनसोल्ड रहे। वहीं, इस बार के मिनी ऑक्शन में भी उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला।