IPL 2026: इंडियन प्रीमियर लीग के 19वें सीजन का मिनी ऑक्शन संपन्न हो चुका है और अब सभी को अगले साल टूर्नामेंट के नए सीजन के आगाज का इंतजार है। मिनी ऑक्शन के दौरान कुछ खिलाड़ियों के लिए रिकॉर्ड तोड़ बोली देखने को मिली, जबकि कुछ बड़े नामों को निराश भी होना पड़ा। हालांकि, अब सभी टीमों ने अपने-अपने स्क्वाड तैयार कर लिए हैं और उनकी नजर ट्रॉफी जीतने पर होगी।
वहीं, व्यक्तिगत रूप से शानदार प्रदर्शन कर खिलाड़ियों का प्रयास IPL 2026 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनने पर भी होगा। यह अवॉर्ड उस खिलाड़ी को मिलता है, जो पूरे सीजन अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा योगदान देता है।
ये 4 खिलाड़ी IPL 2026 में जीत सकते हैं प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड

1. कैमरन ग्रीन
ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन का जलवा भी IPL 2026 में देखने को मिलेगा। पिछले सीजन इंजरी के कारण अपना नाम वापस लेने वाले ग्रीन को इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स ने 25.20 करोड़ की रिकॉर्ड कीमत पर खरीदा है। ऐसे में ग्रीन आगामी सीजन में अहम रोल निभाते नजर आएंगे। उनके पास बल्लेबाजी और गेंदबाजी में धमाल मचाने का मौका होगा। वहीं, फील्डिंग में भी वो अपना इम्पैक्ट डाल सकते हैं। इस तरह ग्रीन ज्यादा से ज्यादा पॉइंट हासिल कर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बन सकते हैं।
2. विराट कोहली
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली भी IPL 2026 में नजर आएंगे। इस बार भी उनका जलवा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में दिखेगा। कोहली ने पिछले सीजन काफी अच्छा परफॉर्म किया था लेकिन इस बार उनकी लय ज्यादा बेहतर नजर आ रही है और इसी वजह से उम्मीद की जा सकती है कि सीजन के दौरान वो रनों का अम्बार लगा सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो फिर कोहली प्लेयर ऑफ द अवॉर्ड के प्रबल दावेदार होंगे। कोहली ने यह अवॉर्ड साल 2016 में अपने नाम किया था, जब उनके बल्ले से 973 रन आए थे।
3. सूर्यकुमार यादव
टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव का मौजूदा फॉर्म अच्छा नहीं चल रहा है। यह सिलसिला पूरे साल देखने को मिला है। हालांकि, IPL 2025 में सूर्यकुमार ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजों का हाल बेहाल खराब कर दिया था और फिर सीजन के अंत में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी बने थे। इसी वजह से इस बार भी उम्मीद लगाई जा रही है कि सूर्यकुमार फॉर्म में आ जाएंगे और अपने जोरदार प्रदर्शन से IPL 2026 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बन सकते हैं। वैसे भी सूर्यकुमार को आईपीएल में बल्लेबाजी काफी रास आती है।
4. वैभव सूर्यवंशी
काफी सारे फैंस को इस लिस्ट में वैभव सूर्यवंशी का नाम देखकर हैरानी हो सकती है लेकिन IPL 2026 में यह 14 वर्षीय बल्लेबाज एमवीपी हो सकता है। इसकी बड़ी वजह है कि सूर्यवंशी जबरदस्त फॉर्म में हैं और उनके बल्ले का जादू चला तो फिर रनों की बारिश हो सकती हैं।
सूर्यवंशी आक्रामक बल्लेबाजी करते हैं, जिसके कारण वह तेजी से रन बना सकते हैं। इसके अलावा वो गेंदबाजी भी कर लेते हैं। ऐसे में उनके पास बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी जलवा दिखाने का मौका रहेगा। बाकी वो एक अच्छे फील्डर भी हैं तो वहां भी असर छोड़ सकते हैं। इसी वजह से वैभव के पास प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनने का मौका रहेगा।
FAQs
IPL 2026 की शुरुआत कब से होनी है?
IPL में पूरे सीजन सबसे ज्यादा योगदान देने वाले खिलाड़ी को कौन सा अवॉर्ड मिलता है?
यह भी पढ़ें: शुभमन गिल हो सकते T20 World Cup से बाहर, टीम इंडिया में रिप्लेस कर सकते उन्हें ये 3 ओपनर बल्लेबाज