Posted inIndian Premier League (IPL)

IPL 2026 ऑक्शन देखने के बाद ये 4 टीमें लग रही सबसे मजबूत, इन्हीं के प्लेऑफ में पहुंचने के सबसे ज्यादा चांस

IPL 2026 ऑक्शन देखने के बाद ये 4 टीमें लग रही सबसे मजबूत, इन्हीं के प्लेऑफ में पहुंचने के सबसे ज्यादा चांस

4 Strong Teams For IPL 2026 Playoffs: आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन बेहद जबरदस्त रहा। 77 स्लॉट को भरने के लिए सभी 10 टीमों ने पूरा जोर लगाया और अपनी पसंद के खिलाड़ियों पर खूब पैसा भी लुटाया। हर एक टीम ने स्क्वाड की अधिकतम लिमिट को पूरा किया कर सभी के पास 25-25 खिलाड़ी हैं।

IPL 2026 के लिए कुछ टीमों ने काफी हद तक खुद को पूरी तरह से तैयार करने का काम किया है, जबकि काफी टीमों ने अपने प्रमुख खिलाड़ियों को रिटेन किया था और सिर्फ कुछ ही स्लॉट खाली किए। ऐसे में अब प्लेऑफ के लिए 4 सबसे मजबूत टीमों के नाम भी सामने आ गए हैं।

ये 4 टीमें IPL 2026 प्लेऑफ के लिए पेश कर सकती हैं सबसे मजबूत दावेदारी

IPL 2026 ऑक्शन देखने के बाद ये 4 टीमें लग रही सबसे मजबूत, इन्हीं के प्लेऑफ में पहुंचने के सबसे ज्यादा चांस

IPL 2026 में हर सीजन से पहले प्लेऑफ को लेकर प्रेडिक्शन होते हैं। कई बार ये सच साबित होते हैं और कई बार गलत। इस बार मिनी ऑक्शन के बाद टीमों के स्क्वाड के आधार पर उन 4 टीमों के नाम बताने जा रहे हैं, जो प्लेऑफ के लिए मजबूत नजर आ रही हैं।

1. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

IPL के 17 सीजन निराशा झेलने के बाद, 18वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को सफलता हाथ लगी और उसने पहली बार खिताब जीता। इसी वजह से आरसीबी ने अपने ज्यादातर खिलाड़ियों को रिटेन किया था और IPL 2026 के ऑक्शन में सिर्फ 8 स्लॉट ही भरने थे, जो मुख्य रूप से बैकअप प्लेयर्स के लिहाजा से खाली हुए थे। नीलामी में आरसीबी ने वेंकटेश अय्यर को अपने साथ जोड़ने में सफलता पाई, जो एक पेस ऑलराउंडर हैं।

इसके अलावा न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज जैकब डफी को भी शामिल किया है, जो प्रमुख तेज गेंदबाजों के बैकअप के रूप में शानदार विकल्प हैं। इसके अलावा कुछ प्रतिभाशाली अनकैप्ड खिलाड़ी स्क्वाड को मजबूती देते हैं। इसी वजह से IPL 2026 में आरसीबी हमें प्लेऑफ में जाने की प्रबल दावेदार नजर आ रही है।

2. मुंबई इंडियंस

IPL 2026 के प्लेऑफ के लिए पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की दावेदारी भी काफी मजबूत नजर आ रही है । इसकी बड़ी वजह एमआई के पास टी20 के जबरदस्त प्लेयर्स की भरमार है। वहीं, अब क्विंटन डी कॉक भी आ गए हैं और हमें फिर से रोहित शर्मा के साथ उनकी ओपनिंग जोड़ी देखने को मिलने वाली है। बल्लेबाजी में रोहित, डी कॉक, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा के साथ नमन धीर व खुद कप्तान हार्दिक पांड्या जैसे माहिर ऑलराउंडर हैं।

वहीं, गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह की जबरदस्त जोड़ी है। वहीं, ट्रेड विंडो के दौरान, मुंबई इंडियंस ने शार्दुल ठाकुर, शेरफेन रदरफोर्ड और मयंक मार्कंडे जैसे खिलाड़ियों को खरीदकर कुछ प्रभावशाली कदम उठाए। इन नए खिलाड़ियों के जुड़ने से उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों मजबूत हुई हैं। मजबूत कोर, अनुकूलनीय संयोजनों और सिद्ध मैच-विनर्स के साथ, यह टीम IPL 2026 में शीर्ष चार में जगह बनाने के लिए पूरी तरह तैयार दिख रही है।

3. दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले सीजन धमाकेदार शुरुआत की थी लेकिन फिर दूसरे चरण में उनका हाल खराब हो गया था और वो प्लेऑफ से चूक गई थी। इसके बावजूद, टीम के मालिकों ने अपने ज्यादातर खिलाड़ियों पर भरोसा कायम रखा और सिर्फ 6 खिलाड़ियों को ही रिलीज किया। पिछले सीजन दिल्ली के लिए ओपनिंग में समस्या हो रही थी। इसी वजह से इस बार उन्होंने पृथ्वी शॉ, बेन डकेट और पथुम निसांका के रूप सॉलिड खिलाड़ी खरीदे हैं। फिनिशिंग के काम के लिए अनुभवी डेविड मिलर पर दांव लगाया गया है।

IPL 2026 के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने वहीं, गेंदबाजी को भी मजबूत किया है और उसमें आकिब नबी, लुंगी एनगीडी और कइल जेमिसन को जोड़ा है। इनके आने से गेंदबाजी विभाग काफी संतुलित लग रहा है। ऐसे में डीसी का स्क्वाड देखने में काफी मजबूत लग रहा है और यही कारण है कि टीम आगामी सीजन में टॉप 4 की मजबूत दावेदार लग रही है।

4. गुजरात टाइटंस

गुजरात टाइटंस की सबसे बड़ी ताकत उनका संतुलन है। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम के पास टॉप-ऑर्डर में स्थिरता और गेंदबाज़ी में धार दोनों हैं। जीटी के पास बल्लेबाजी में गिल के साथ साई सुदर्शन और जोस बटलर जैसे धाकड़ खिलाड़ी मौजूद हैं। गेंदबाजी में राशिद खान, कगिसो रबाडा और मोहम्मद सिराज जैसे घातक गेंदबाज हैं, जो किसी भी बल्लेबाजी यूनिट को ध्वस्त कर सकते हैं। इसी वजह से गुजरात की दावेदारी भी IPL 2026 में प्लेऑफ स्पॉट के लिए तगड़ी नजर आ रही है।

FAQs

IPL 2026 में प्लेऑफ की चार सबसे मजबूत टीमें कौन सी नजर आ रही हैं?
RCB, MI, DC और GT
IPL 2026 का आयोजाब कब हो सकता है?
मार्च से मई

यह भी पढ़ें: धोनी के करीबी दोस्त के बयान ने मचाई हलचल, बोले ‘ये पक्का एमएस का अंतिम सीजन होगा….’

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!