टीम इंडिया (Team India) को अगस्त के महीने में बांग्लादेश के दौरे पर जाना था और इस दौरे पर भारतीय टीम को 3 ओडीआई और 3 टी20आई मैचों की सीरीज में हिस्सा लेना था। लेकिन बांग्लादेश में लगातार बिगड़ रहे हालातों को देखते हुए बीसीसीआई ने भारतीय टीम को बांग्लादेश जाने की अनुमति नहीं दी। इसी वजह से भारत सरकार ने बीसीसीआई को टीम न भेजने की सलाह दी थी।
लेकिन अब खबरें आई हैं कि, इसी विंडो में भारतीय टीम को श्रीलंका जाना है और इसके लिए मैनेजमेंट के द्वारा तैयारियां कर ली गई हैं। कहा जा रहा है कि, टीम इंडिया (Team India) के श्रीलंकाई दौरे के लिए खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है और जल्द से जल्द इसके लिए स्क्वाड का भी ऐलान किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा आईपीएल के कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा।
Team India की कप्तानी करेंगे सूर्यकुमार यादव

टीम इंडिया (Team India) के श्रीलंकाई दौरे को ध्यान में रखते हुए क्रिकेट बोर्ड के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम की कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव करते हुए दिखाई देंगे। सूर्यकुमार यादव ने भारतीय टीम के लिए जब से कप्तानी की है तब से भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है और भारतीय टीम लगातार अविजित रही है।
टीम इंडिया (Team India) के इस दौरे पर बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा स्क्वाड में अक्षर पटेल को उपकप्तान नियुक्त किया जा सकता है। अक्षर पटेल के बारे में यह कहा जा रहा है कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा सूर्यकुमार की अनुपस्थिति में ये ही टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे।
IPL स्टार्स को मिल सकता है मौका
बीसीसीआई की सलेक्शन कमेटी के द्वारा टीम इंडिया (Team India) के श्रीलंकाई दौरे के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा स्क्वाड में आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के 5 खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय टीम मैनेजमेंट के द्वारा स्क्वाड में मुंबई इंडियंस के खेमे से सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह और दीपक चाहर को मौका दिया जाएगा। इन सभी खिलाड़ियों ने मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2025 में बेहतरीन खेल दिखाया था। सभी समर्थक इस स्क्वाड के बारे में जानकार बेहद ही उत्साहित नजर आए हैं और कहा जा रहा है कि, ये श्रीलंका में भारतीय पर लहरा सकते हैं।
श्रीलंका T20I दौरे के लिए Team India का संभावित स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रमन दीप सिंह, नेहाल वढेरा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल (उपकप्तान), वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, दीपक चाहर और अर्शदीप सिंह।
डिस्क्लेमर – अभी तक बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान नहीं किया गया है। इस लेख को सिर्फ और सिर्फ इंटरनेट की वायरल खबरों के आधार पर लिखा गया है।