Posted inIndian Premier League (IPL)

5 खिलाड़ी जिन्हें खरीदकर IPL फ्रेंचाइजियों ने कर दी बड़ी गलती, अब सीजन शुरू होने के बाद पछताना पक्का

5 खिलाड़ी जिन्हें खरीदकर IPL फ्रेंचाइजियों ने कर दी बड़ी गलती, अब सीजन शुरू होने के बाद पछताना पक्का

IPL 2026 Mini Auction: आईपीएल के 19वें सीजन का मिनी ऑक्शन संपन्न हो चुका है और सभी टीमों ने जरूरत के हिसाब से अपनी पसंद के खिलाड़ी खरीद लिए। कुछ ने अपने टारगेट किए हुए खिलाड़ी को खरीदने के लिए रिकॉर्ड तोड़ बोली लगाई, जबकि कुछ को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

सभी खाली 77 स्लॉट के लिए बोली लगी और कुल 215.45 करोड़ की रकम खर्च हुई। महंगे बिकने वाले खिलाड़ियों में विदेशी और अनकैप्ड प्लेयर्स का दबदबा रहा। हालांकि, हम आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें IPL 2026 के मिनी ऑक्शन में खरीदकर टीमों ने बड़ी गलती कर दी।

IPL की नीलामी में इन 5 खिलाड़ियों को खरीदने वाली टीमों को पड़ सकता है पछताना

5 खिलाड़ी जिन्हें खरीदकर IPL फ्रेंचाइजियों ने कर दी बड़ी गलती, अब सीजन शुरू होने के बाद पछताना पक्का

1. कैमरन ग्रीन

IPL 2026 की नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के पेस ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने बड़ा हाथ मारा और अब तक के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए। ग्रीन को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 25.20 करोड़ में खरीदा है। ग्रीन का पास टी20 के लिहाज से काफी काबिलियत है लेकिन उन्होंने काफी समय से इस फॉर्मेट में कोई मुकाबला नहीं खेला है। वह आखिर बार अगस्त में टी20 मुकाबला खेलते दिखे थे।

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कैमरन ग्रीन की गेंदबाजी की काफी जरूरत होगी और उनको आंद्रे रसेल जैसे योगदान की उम्मीद होगी। हालांकि, ग्रीन की फिटनेस सवालों के घेरे में रही है। अगर वो पूरे सीजन के दौरान गेंदबाजी नहीं करते हैं तो केकेआर की प्लानिंग असफल हो सकती है। इसी वजह से ग्रीन को लेकर केकेआर को पछताना पड़ सकता है।

2. मथीशा पथिराना

श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना पर भी कोलकाता नाइट राइडर्स ने बड़ा दांव खेला और उन्हें 18 करोड़ में खरीदा। यह किसी भी श्रीलंकाई द्वारा आईपीएल नीलामी में हासिल की गई सबसे बड़ी रकम है। पथिराना से केकेआर को काफी उम्मीदें रहेंगी लेकिन वह उन पर खरा उतरेंगे, ये कह पाना थोड़ा मुश्किल है। पिछले कुछ सीजन में पथिराना का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा, इसी वजह से चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें रिलीज किया था।

माथिसः पथिराना ने अपने एक्शन में भी थोड़ा बदलाव किया है, जिसके कारण उनकी प्रभावशीलता पर भी असर पड़ा है। वहीं, पथिराना को अक्सर IPL में गेंदबाजी के दौरान लाइन एंड लेंथ से जूझते भी देखा गया है। यही कारण है कि केकेआर को उन्हें खरीदकर पछताना पड़ सकता है।

3. प्रशांत वीर

रवींद्र जडेजा को ट्रेड करने के बाद, उनकी कमी को पूरा करने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 साल के अनकैप्ड भारतीय प्रशांत वीर पर भरोसा जताया है। प्रशांत को चेन्नई की टीम ने IPL 2026 के मिनी ऑक्शन में 14.20 करोड़ की बड़ी कीमत में खरीदा, जिसने सभी को हैरान कर दिया। प्रशांत एक बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर हैं और काफी हद तक उन्हें जडेजा जैसा ही खिलाड़ी माना जाता है।

हालांकि, इस युवा खिलाड़ी के पास सिर्फ 9 टी20 मैचों का अनुभव है और IPL भी नहीं खेला है। ऐसे में प्रशांत अगर दबाव में बिखर गए तो सीएसके को बड़ा झटका लग सकता है।

4. कार्तिक शर्मा

चेन्नई सुपर किंग्स ने इस बार अनुभवी खिलाड़ियों पर दांव लगाने वाली परंपरा से किनारा किया और युवाओं पर निवेश किया। इसी वजह से उन्होंने प्रशांत वीर की तरह ही कार्तिक शर्मा को भी 14.20 करोड़ की बड़ी कीमत में खरीदा। घरेलू क्रिकेट में कार्तिक राजस्थान की तरफ से खेलते हैं और वो एक विकेटकीपर हैं। कार्तिक ने भी अभी तक आईपीएल में एक भी मैच नहीं खेला है लेकिन सीएसके ने उन पर बड़ा दांव लगाया है। ऐसे में अगर कार्तिक भरोसे पर खरे नहीं उतरे तो फिर सीएसके को पछताना पड़ सकता है।

5. लियाम लिविंगस्टोन

इंग्लैंड के स्पिन ऑलरांडर लियाम लिविंगस्टोन को इस बार सनराइजर्स हैदराबाद ने 13 करोड़ की बड़ी कीमत में खरीदा। लिविंगस्टोन को हैदराबाद ने अपने मध्यक्रम को मजबूती देने के लिए जोड़ा है, ताकि वो आखिरी के ओवरों में अपनी धुआंधार से बल्लेबाजी करते हुए पारी को अच्छे से फिनिश कर सकें।

हालांकि, IPL में लिविंगस्टोन के आंकड़े काफी साधारण हैं, इसी वजह से उनके सफल होने की कोई गारंटी नहीं है। वहीं, हैदराबाद अगर लिविंगस्टोन को प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाती है तो फिर उन्हें अपने अन्य विदेशी खिलाड़ियों को खिलाने से समझौता करना पड़ेगा और इसका साफ़ असर गेंदबाजी पर पड़ेगा। इसी वजह से माना जा रहा है कि लिविंगस्टोन को लेकर सनराइजर्स हैदराबाद को पछतावा हो सकता है।

FAQs

IPL 2026 में कैमरन ग्रीन किस टीम का हिस्सा होंगे?
कोलकाता नाइट राइडर्स
अनकैप्ड खिलाड़ी प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा को IPL की नीलामी में किस टीम ने खरीदा?
चेन्नई सुपर किंग्स

यह भी पढ़ें: IPL 2026 ऑक्शन के बाद सभी 10 टीमों के कप्तान-उपकप्तान के नाम आए सामने, इन 20 खिलाड़ियों के पास रहेगी कमान

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!