IPL 2026: 15 नवंबर को आईपीएल 2026 के लिए रिटेन होने सभी खिलाड़ियों के नामों का खुलासा हो जाएगा, क्योंकि रिटेंशन की अंतिम तिथि यही है। अक्सर हम आईपीएल में देखते हैं कि कुछ खिलाड़ियों को बड़ी कीमत में रिटेन किया जाता है लेकिन उन्हें प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिलता।
इसी को ध्यान में रखते हुए हम 5 ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो IPL 2026 के लिए करोड़ों में रिटेन हो सकते हैं लेकिन वे शायद पानी लाने और ले जाने का ही काम करते नजर आएं।
इन 5 खिलाड़ियों को करोड़ों को किया जा सकता है रिटेन लेकिन प्लेइंग 11 में मौका मिलना मुश्किल
1. विल जैक्स

इंग्लैंड के स्पिन ऑलराउंडर विल जैक्स (Will Jacks) को मेगा ऑक्शन में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने 5.25 करोड़ की कीमत पर खरीदा था। जैक्स को आईपीएल 2025 में 13 मैच खेलने को मिले थे और उन्होंने 233 रन बनाने के साथ 8 विकेट भी झटके थे। इसी वजह से जैक्स को आईपीएल 2026 (IPL 2026) के लिए रिटेन किए जाने की उम्मीद है लेकिन शायद वे पूरे सीजन पानी लाने और ले जाने का ही काम करते नजर आएं।
इसकी बड़ी वजह मुंबई इंडियंस के पास कॉम्बिनेशन के हिसाब से कुछ अन्य विदेशियों को मौका देना है। उनका टॉप ऑर्डर सेट है और गेंदबाजी कॉम्बिनेशन भी। एमआई को सिर्फ लोअर ऑर्डर में फिनिशर की जरूरत थी और इसके लिए उसने शेरफेन रदरफोर्ड को अपनी टीम में शामिल कर लिया है। इसी वजह से जैक्स के लिए जगह बनाना मुश्किल ही लगता है।
Deep down do not want Mumbai Indians to release Will Jacks. There is a monster player there in him. We need to just utilise him properly.#IPL2026 #ipltrade pic.twitter.com/9NKzeuUrYe
— Dave (@AFC_Dev17) November 14, 2025
2. मोईन अली भी IPL 2026 में सिर्फ पानी पिलाते आ सकते हैं नजर
अनुभवी स्पिन ऑलराउंडर मोईन अली को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 2 करोड़ में खरीदा था। मोईन ने कुछ मैचों में हिस्सा लिया लेकिन फिर उन्होंने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था। मोईन टी20 के माहिर खिलाड़ी माने जाते हैं। हालांकि, अब वो अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं लेकिन केकेआर उन्हें बैकअप के रूप में रिटेन कर सकती है।
हालांकि, केकेआर के पास कई अन्य शानदार विदेशी खिलाड़ी हैं। इसी वजह से मोईन को बेंच पर ही रहना पड़ सकता है और उन्हें शायद एक भी मैच आईपीएल 2026 (IPL 2026) में खेलने को ना मिले।
3. शाहबाज अहमद
लखनऊ सुपर जायंट्स ने स्पिन ऑलराउंडर शाहबाज अहमद को आईपीएल 2025 के सीजन से पहले 2.40 करोड़ में खरीदा था लेकिन सीजन के दौरान उनको सिर्फ 3 मैचों में ही मौका दिया, क्योंकि एलएसजी के पास रवि बिश्नोई, दिग्वेश राठी और एम सिद्दार्थ जैसे स्पिनर्स मौजूद थे। इसी वजह से शाहबाज को ज्यादा मौके नहीं मिले।
आईपीएल 2026 (IPL 2026) के मिनी ऑक्शन में ज्यादा बेहतर विकल्प नहीं होंगे, इसी वजह से शाहबाज को रिटेन किया जा सकता है। हालांकि, उन्हें आगामी सीजन में भी मौके मिलने की उम्मीद कम ही है।
4. जैकब बेथेल
इंग्लैंड के 22 वर्षीय बैटिंग ऑलराउंडर जैकब बेथेल आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा थे। बेथेल को आरसीबी ने मेगा ऑक्शन में 2.60 करोड़ में खरीदा था। हालांकि, उन्हें ज्यादातर समय बेंच पर ही रहना पड़ा। बेथेल को सिर्फ 2 मैचों में फिल साल्ट की गैरमौजूदगी में मौका मिला था।
यह युवा खिलाड़ी बैकअप प्लेयर के रूप में फिर से रिटेन किया जा सकता है लेकिन इस बार भी प्लेइंग 11 में उन्हें डायरेक्ट एंट्री मिलने की संभावना कम ही है। ऐसे में आईपीएल 2026 (IPL 2026) में बेथेल हमें वाटर बॉय के रूप में नजर आ सकते हैं।
Well played Jacob Bethel,RCB starboy. pic.twitter.com/K6AIjlkuKr
— Alok Mishra (@thenameis_alok) May 30, 2025
5. गुरजपनीत सिंह
तमिलनाडु के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज गुरजपनीत सिंह को चेन्नई सुपर किंग्स ने 2.20 करोड़ में मेगा ऑक्शन के दौरान खरीदा था लेकिन आईपीएल 2025 में इस खिलाड़ी को एक भी मैच में खेलना का मौका नहीं मिला। हालांकि, गुरजपनीत उभरते हुए पेसर हैं और आगे चलकर अच्छा कर सकते हैं।
इसी वजह से चेन्नई सुपर किंग्स उन्हें रिटेन कर सकती है लेकिन आईपीएल 2026 (IPL 2026) में भी शायद गुरजपनीत को खेलने का मौका ना मिले।
FAQs
IPL 2026 के लिए खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट का खुलासा कब होगा?
IPL 2026 में RCB अपने किस खिलाड़ी को सिर्फ पानी पिलाने के लिए रिटेन कर सकती है?
यह भी पढ़ें: IPL 2026 के लिए CSK के कप्तान का नाम हुआ फिक्स, धोनी-संजू-ऋतुराज में से ये खिलाड़ी संभालेगा अब कमान