आईपीएल 2025 14 साल के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) का पहला आईपीएल सीजन है। लेकिन उनकी बल्लेबाजी देख ऐसा लग रहा है, जैसे वह काफी लंबे अरसे से आईपीएल में खेलते चलते आ रहे हैं और सबसे परिपक्व खिलाड़ियों में से एक हैं।
पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए मैच के दौरान वैभव सूर्यवंशी ने ताबड़तोड़ अंदाज में 40 रन बनाने के साथ ही एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। उन्होंने इस दमदार पारी के साथ ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे आईपीएल दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है।
पंजाब के खिलाफ Vaibhav Suryavanshi ने दिखाया दम
सवाई मानसिंह स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने 15 गेंद में 40 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने चार चौके और चार गगनचुंबी छक्के जड़े। उनका स्ट्राइक रेट 266.67 का रहा और इस स्ट्राइक रेट के बदौलत ही उन्होंने नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। वह आईपीएल 2025 में सबसे तेज गति से रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस सीजन उनका स्ट्राइक रेट अन्य सभी बल्लेबाजों से काफी बेहतरीन है।
सबसे तेज गति से रन बना रहे हैं वैभव
राजस्थान रॉयल्स के खेमें में शामिल वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने आईपीएल 2025 में अब तक 89 गेंद का सामना किया है और कुल 195 रन बनाए हैं। उन्होंने 219.10 के स्ट्राइक रेट से यह कारनामा किया है। आईपीएल में तेज गति से रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी निकोलस पूरन हैं, जो कि 200 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं। वैभव सूर्यवंशी और निकोलस में भी करीब 20 का अंतर है। वहीं इंडियन खिलाड़ियों से तुलना की जाए तो यह अंतर और बढ़ जाता है।
14 YEAR OLD VAIBHAV SURYAVANSHI SMASHED 40 (15). 🤯 pic.twitter.com/s2rqBZajje
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 18, 2025
आईपीएल 2025 में उच्चतम स्ट्राइक रेट (न्यूनतम 50 गेंदों का सामना)
- 219.10 – वैभव सूर्यवंशी (89 में से 195)
- 200.98 – निकोलस पूरन (204 में से 410)
- 193.75 – टिम डेविड (96 में से 186)
- 190.37 – प्रियांश आर्य (187 में से 356)
- 186.04 – अब्दुल समद (86 में से 160)
बताते चलें कि विराट कोहली ने आईपीएल 2025 में अब तक 11 मैचों में 505 रन बनाए हैं। लेकिन इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 143.46 का रहा है। वहीं हिटमैन रोहित शर्मा ने 300 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 152.28 का रहा है।
यह भी पढ़ें: RR vs PBKS LIVE BLOG, IPL 2025 59th MATCH: मुसीबत में राजस्थान, कप्तान संजू भी लौटे पवेलियन