Posted inIndian Premier League (IPL)

‘बहुत गलत किया गया..’, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से ड्रॉप हुए श्रेयस अय्यर, तो LIVE कमेंट्री में इस दिग्गज को आया गुस्सा

'A lot was done wrong..', Shreyas Iyer was dropped from England Test series, then this veteran got angry in LIVE commentary

Shreyas Iyer: आईपीएल 2025 (IPL 2025) में इस समय पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले के दौरान कमेंट्री में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में न चुने जाने को लेकर एक कमेंटेटर काफी नाखुश दिखाई दिए और उन्होंने कमेंट्री में काफी कुछ कह दिया।

Shreyas Iyer के न चुने जाने पर आया इस कमेंटेटर को गुस्सा

Shreyas Iyer

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसके लिए बीसीसीआई ने आज 24 मई को टीम का ऐलान कर दिया। बीसीसीआई ने 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। मगर इस टीम में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को मौका नहीं दिया गया है, जिस वजह से कमेंट्री कर रहे सुरेश रैना (Suresh Raina) बौखला उठे और उन्होंने काफी कुछ कहा।

सुरेश रैना ने कही यह बात

पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जारी मुकाबले में कमेंट्री के दौरान सुरेश रैना ने अय्यर को लेकर कहा कि वो इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में जगह डिजर्व करते थे। रैना ने कहा कि अय्यर ने फर्स्ट क्लास में अच्छे रन बनाए हैं। जब करुण नायर को मौका मिला तो उन्हें भी मिलना चाहिए था। अय्यर ने अच्छी कप्तानी की है, उनका गेम सेंस भी अच्छा है। रेड बाल में वह जगह डिजर्व करते हैं।

साल 2024 में मिला था आखिरी मौका

मालूम हो कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) बीते साल इंग्लैंड के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में आखिरी बार भारतीय टेस्ट टीम की ओर से खेलते दिखाई दिए थे। उसके बाद से ही वह टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने हाल ही में डोमेस्टिक क्रिकेट में काफी अच्छा किया था। इसके अलावा आईपीएल में, चैंपियंस ट्रॉफी और उससे पहले इंग्लैंड वनडे सीरीज में भी वह अच्छा करके आ रहे हैं। मगर इन सबके बावजूद उनका टीम में न चुना जाना वाकई काफी गुस्सा दिलाने वाला है।

कुछ ऐसा है श्रेयस का टेस्ट रिकॉर्ड

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने 14 टेस्ट मैचों की 24 पारियों में 36.86 की औसत और 63.01 स्ट्राइक रेट से 811 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 105 के बेस्ट स्कोर के साथ एक शतक और पांच अर्धशतक जड़ा है। वहीं ओवरऑल फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 81 मैचों की 137 पारियों में 6363 बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने इस दौरान 48.57 की औसत और 78.83 की स्ट्राइक रेट से रन बनाया है। उन्होंने इस दौरान 233 के बेस्ट स्कोर के साथ 15 शतक और 33 अर्धशतक भी जड़े हैं।

यह भी पढ़ें: भारत के इंग्लैंड दौरे की टीम आते ही संन्यास का ऐलान करेंगे ये 4 दिग्गज खिलाड़ी, BCCI को भेजेंगे अपना इस्तीफा

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!