Sai Sudharsan: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 का समापन होने वाला है। इस टूर्नामेंट में अब दो मैच शेष रह गए हैं, जिसमें दूसरा सेमीफाइनल और फाइनल बाकी है। टूर्नामेंट में विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत कई स्टार खिलाड़ी खेलते नजर आए, जिसमें बाएं हाथ के बल्लेबाज साई सुदर्शन का नाम भी शामिल है।
साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) ने तमिलनाडु की तरफ से विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा लिया लेकिन वह सिर्फ दो मैच ही खेल पाए और फिर इंजरी का शिकार होकर बाहर हो गए। इंजर्ड होने के कारण उनके आईपीएल 2026 में खेलने पर भी संशय की स्थिति बन गई लेकिन अब गुजरात टाइटंस के सीओओ ने सुदर्शन को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।
मध्य प्रदेश के खिलाफ मुकाबले के दौरान साई सुदर्शन हुए थे इंजरी का शिकार

दरअसल, तमिलनाडु के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में 26 दिसंबर को मध्य प्रदेश के खिलाफ खेलते हुए साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) को रिब में समस्या हो गई थी। सुदर्शन को अर्धशतक बनाते समय रन लेने के लिए डाइव लगाते हुए चोट लगी थी। इसके चलते वे कर्नाटक और झारखंड के खिलाफ अगले दो मैच नहीं खेल पाए।
जानकारी के मुताबिक, साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) 29 दिसंबर को बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) में रिपोर्ट दर्ज कराई, जहां स्कैन से पता चला किदाईं तरफ की सातवीं पसली (रिब) के आगे वाले हिस्से में हल्की दरार है। इस तरह की इंजरी में खिलाड़ी को वापसी के लिए कुछ समय तक इंतजार करना पड़ता है। इसी वजह से सुदर्शन को लेकर चर्चा हो रही थी कि वो आईपीएल 2026 में खेल पाएंगे या नहीं लेकिन अब पूरी तरह से स्थिति साफ़ हो गई है।
IPL 2026 में साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) के खेलने को लेकर आया बड़ा अपडेट
साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) के IPL 2026 में खेलने को लेकर गुजरात टाइटंस के सीओओ कर्नल अरविंदर सिंह ने पीटीआई को बताया,
“साई पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे। यह कोई गंभीर बात नहीं है… मेडिकल भाषा में इसे मामूली खरोंच कहते हैं। यह कोई गंभीर फ्रैक्चर नहीं है।”
ऐसे में कर्नल अरविंदर सिंह के बयान से साफ़ है कि साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) की इंजरी उतनी गंभीर नहीं है और वो जल्द ही फिट हो जाएंगे। वैसे भी अभी आईपीएल 2026 को शुरू होने में लगभग दो महीने का समय बाकी है, तब तक सुदर्शन को अपनी इंजरी से रिकवर होने का पर्याप्त समय मिल जाएगा।
IPL 2025 में साई सुदर्शन ने किया था जबरदस्त प्रदर्शन
साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) उन बल्लेबाजों में शुमार किए जाते हैं, जो बहुत ज्यादा बड़े हिट नहीं लगाते हैं लेकिन तकनीकी रूप से काफी सक्षम हैं। उन्होंने अपनी काबिलियत की वजह से आईपीएल 2025 में गेंदबाजों के लिए जमकर मुश्किलें बढ़ाई और गुजरात टाइटंस के साथ-साथ पूरे सीजन के सबसे सफल बल्लेबाज साबित हुए। इस बल्लेबाज ने 15 पारियों में 54.21 की औसत से 759 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 156.17 का रहा। उनके बल्ले से एक शतक और छह अर्धशतक भी आए।
बाएं हाथ के बल्लेबाज ने पूरे सीजन निरंतरता के साथ रन बनाए और गुजरात टाइटंस के लिए बहुत ही उम्दा प्रदर्शन किया। अपने बल्ले से मचाए कोहराम की बदौलत सुदर्शन ने ऑरेंज कैप भी अपने नाम की थी। उनकी बल्लेबाजी में निरंतरता को देखते हुए, इंग्लैंड दौरे के लिए भी उनका चयन हुआ था और टेस्ट डेब्यू का मौका भी मिला था।