Aakash Chopra: आईपीएल 2026 ऑक्शन में अब गिनती के दिन बचे हुए हैं और जैसे-जैसे आईपीएल 2026 ऑक्शन की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे तमाम क्रिकेट एक्सपर्ट्स इसको लेकर अपनी राय दे रहे हैं। इसी कड़ी में आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने भी टॉप 5 खिलाड़ियों के नाम बताएं हैं, जो आईपीएल 2026 ऑक्शन में बवाल काट सकते हैं।
इन खिलाड़ियों को लेकर Aakash Chopra ने की प्रिडिक्शन

अंतिम स्पॉट पर इन खिलाड़ियों को दी जगह
आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने आईपीएल 2026 ऑक्शन के पांचवें स्पॉट पर तीन खिलाड़ियों को मौका दिया है। उन्होंने साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर और एनरिक नॉर्टजे के अलावा श्रीलंका के माथिसा पथिराना को चुना है। आकाश ने कहा, “अभी साउथ अफ्रीका सीरीज़ चल रही है, इसलिए कुछ नयापन तो होगा ही। मैंने मथीशा पथिराना, डेविड मिलर और एनरिक नोर्त्जे को नंबर 5 पर रखा है। अगर नोर्त्जे और मिलर भारत के खिलाफ अच्छा परफॉर्म करते हैं, तो उन्हें बहुत पैसे मिलेंगे।”
ब्रेसवेल और कूपर कोनोली को चौथे नंबर के लिए चुना
आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने आईपीएल 2026 ऑक्शन में जो खिलाड़ी सबसे महंगे बिक सकते हैं उनमें चौथे स्थान पर स्पिन-बॉलिंग ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल (न्यूजीलैंड) और कूपर कॉनली (ऑस्ट्रेलिया) को रखा है। आकाश का मानना है कि ब्रेसवेल में काफी दिलचस्पी होनी चाहिए, लेकिन बदकिस्मती से ऐसा नहीं है। CSK को एक ऑफी की ज़रूरत है, वह अच्छी बैटिंग भी करते हैं। इसलिए CSK को उनके बारे में सोचना चाहिए। वहीं रिकी पोंटिंग के पास अब एक ओवरसीज स्लॉट खाली है, इसलिए कॉनली वहाँ एक ऑप्शन हैं।
यह भी पढ़ें: 3 गुमनाम खिलाड़ी जिनका आपने नाम तक नहीं सुना होगा, लेकिन IPL ऑक्शन में पा जाएंगे 10 करोड़ से ज्यादा की रकम
जॉनी बेयरस्टो और लियाम लिविंगस्टोन को दिया अगला नंबर
48 वर्षीय आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने जॉनी बेयरस्टो और ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन दूसरे और तीसरे स्थान के लिए चुना। आकाश ने कहा कि लिविंगस्टोन का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है, चाहे वो पंजाब के लिए खेले हों या आरसीबी के लिए। लेकिन अब सब कुछ मांग और मांग पर निर्भर करता है। मिडिल ऑर्डर में कोई विस्फोटक बल्लेबाज नहीं है, यहां तक कि मैक्सवेल भी अब टीम में नहीं हैं। इसलिए इस बार भी लिविंगस्टोन अच्छा पैसा कमाएंगे।
जॉनी बेयरस्टो को लेकर आकाश ने कहा, “मैंने जॉनी बेयरस्टो को नंबर 2 पर रखा है। उन्होंने खूब रन बनाए हैं और पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए कुछ मैच भी खेले हैं। कई टीमें उन्हें अपनी टीम में शामिल करना चाहेंगी। केकेआर को विकेटकीपर-बल्लेबाज की जरूरत है और डीसी को ओपनिंग में विस्फोटक बल्लेबाज की, इसलिए मुझे लगता है कि कई टीमें उनमें दिलचस्पी दिखाएंगी।”
कैमरन ग्रीन ऑन टॉप
हर क्रिकेट एक्सपर्ट और फैन की तरह आकाश चोपड़ा ने भी कैमरन ग्रीन को सबसे ऊपर रखा है। आकाश (Aakash Chopra) का मानना है कि ग्रीन ही आईपीएल 2026 ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी होंगे। उन्होंने कहा “कैमरन ग्रीन नंबर 1 पर रहेंगे, उनके आस-पास भी कोई नहीं है। अंतिम कीमत चाहे जो भी हो, उन्हें अधिकतम 18 करोड़ रुपये ही मिलेंगे, लेकिन बोली के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा हो सकती है। इसमें केकेआर और सीएसके शामिल होंगे, और हो सकता है कि सीएसके से पहले कोई और टीम बोली लगा दे, तो उनके लिए 25 से 28 करोड़ रुपये तक की बोली लग सकती है।”
FAQs
आईपीएल 2026 का ऑक्शन कब होगा?
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के साथ शेक हैंड कर सकता BCCI, अंडर-19 एशिया कप में दोनों देशों के खिलाड़ी मिलाएंगे हाथ