IPL 2026 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 19 यानी आईपीएल 2026 (IPL 2026) का ऑक्शन अबू धाबी में होगा और इस ऑक्शन में कई खिलाड़ियों पर बोली लगने वाली है। इन खिलाड़ियों में से कौन सबसे महंगा बिक सकता है उसको लेकर भारत के पूर्व बल्लेबाज और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने काफी बड़ी भविष्यवाणी की है। तो आइए जानते हैं आकाश चोपड़ा ने क्या कुछ कहा है।
आकाश चोपड़ा ने IPL 2026 Auction को लेकर की भविष्यवाणी

आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने हाल ही में एक वीडियो डाली है, जिस वीडियो में उन्होंने बताया है कि आईपीएल 2026 ऑक्शन (IPL 2026 Mini Auction) का सबसे महंगा खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन (Cameron Green) हो सकते हैं। आकाश चोपड़ा ने तर्क दिया कि कोलकाता नाईट राइडर्स के दिग्गज ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने संन्यास का ऐलान कर कैमरून ग्रीन के पैसे बढ़ा दिए हैं।
आकाश का मानना है कि अगर रसेल भी ऑक्शन में उतरने तो टीमों का पर्स बट जाता। टीमें दोनों खिलाड़ियों पर बोली लगाती। लेकिन अब जब सिर्फ ग्रीन ऑक्शन में आएंगे तो सभी टीमों का मैन फोकस उन्हीं के ऊपर रहेगा इस वजह से वह सबसे महंगे बिक सकते हैं।
💵 It’ll be all GREEN for Cameron at the #IPL Auction💲#Aakashvani pic.twitter.com/7YkCW2kemi
— Aakash Chopra (@cricketaakash) December 1, 2025
यह भी पढ़ें: IND vs SA: दूसरे ODI के लिए कुछ ऐसी हो सकती भारत की प्लेइंग इलेवन, ऋतुराज हो सकते बाहर, पंत की एंट्री
2025 आईपीएल का नहीं रहे थे हिस्सा
ऑस्ट्रेलियाई स्टार इंजरी की वजह से 2025 आईपीएल सीजन में खेलते नजर नहीं आए थे। लेकिन आईपीएल 2024 के दौरान वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा था। बेंगलुरु की टीम ने उन्हें 17.50 करोड़ रुपये में पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस से ट्रेड किया था। उस सीजन कैमरून ग्रीन ने 13 मैचों में 255 रन बनाने के साथ ही साथ 10 विकेट भी चटकाए थे। उनका ऑलराउंड प्रदर्शन टीम के काफी काम आया था।
🚨 ANDRE RUSSELL HAS ANNOUNCED HIS RETIREMENT FROM THE IPL. 🚨
– Thank you for the memories, Russell. ❤️ pic.twitter.com/bF2Wcjh1tp
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 30, 2025
कुछ ऐसा है कैमरून ग्रीन का रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम (Australian cricket team) के 26 वर्षीय स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन (Cameron Green) ने अब तक 29 आईपीएल मैचों में 707 रन बनाने के साथ ही साथ 16 विकेट भी चटकाए हैं। इस दौरान उन्होंने 41.58 की औसत और 153.69 के स्ट्राइक रेट के साथ रनों की बारिश की है। उनके बल्ले से 100 के बेस्ट स्कोर के साथ 1 शतक और 2 अर्धशतक आया है।
वहीं ओवरऑल टी20 क्रिकेट में उनके नाम 63 मैचों की 57 पारियों में 1334 रन दर्ज हैं, जोकि उन्होंने 33.35 की औसत और 151.07 की स्ट्राइक रेट से बनाया है। उनके बल्ले से 1 शतक और 8 अर्धशतक भी आए हैं। ग्रीन ने टी20 क्रिकेट में 28 विकेट भी ले रखे हैं।