IPL: 7 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन के मैदान पर आईपीएल 2025 (IPL 2025) के एडिशन का 57वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स (KKR VS CSK) के बीच में खेला जा रहा है लेकिन एक तरफ जहा ईडन गार्डन पर क्रिकेट समर्थक मैदान पर क्रिकेट का आनंद ले रहे थे. वहीं दूसरी तरफ क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ बंगाल (CAB) के मुकाबले के दौरान मुकाबले में बम ब्लास्ट की धमकी दी गई. अगर आप भी इस खबर के बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो आप नीचे दिए गए सेक्शन को ध्यान से पढ़े.
CAB को मेल के माध्यम से मिली बम ब्लास्ट की धमकी
भारत सरकार द्वारा हाल ही में किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद CAB को उनके मेल पर एक अज्ञात मेल आईडी से ईडन गार्डन को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. जिसके बाद मीडिया सूत्रों की मानें तो CAB और बंगाल पुलिस ने स्टेडियम के आस पास की सिक्योरिटी को कई लेवल तक बढ़ा दिया है. मुकाबले के शुरू होने से पहले दोनों ही टीमों ने भारतीय जवानों के द्वारा किए गए ऑपरेशन के प्रति सम्मान व्यक्त किया था.
In a shocking turn of events, the Cricket Association of Bengal received a bomb threat during the ongoing IPL 2025 match between Kolkata Knight Riders and Chennai Super Kings at Eden Gardens on Wednesday. The threat, sent from an unidentified email address, was discovered by CAB… pic.twitter.com/stXPQoh24t
— Mid Day (@mid_day) May 7, 2025
IPL 2025 के शेड्यूल में भी हुआ बदलाव
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद BCCI IPL 2025 के शेड्यूल में भी बदलाव करने वाली है. खबरों की मानें तो 11 मई को धर्मशाला के मैदान पर होने वाले पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस (PBKS VS MI) के मुकाबले को बोर्ड धर्मशाला के बजाए अब नवी मुंबई में करवाने का फैसला कर सकती है. जल्द ही बोर्ड इस बदलाव के लिए एक औपचारिक नोटिफिकेशन में भी जारी करेगी.
GCA को भी मिली बम ब्लास्ट की धमकी
एक तरफ जहां CAB को मुकाबले के दौरान बम ब्लास्ट की धमकी मिली है वहीं गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन को 14 मई को होने वाले गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स (GT VS LSG) के मुकाबले के लिए एक अनजान ईमेल आईडी से धमकी मिली है. जिसके बाद GCA ने उस मेल के खिलाफ कंप्लेंट दर्ज कराई है और गुजरात पुलिस ने भी अपनी करवाई तेज कर दी है.