IPL: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते आईपीएल (IPL) को एक हप्ते के लिए स्थगित कर दिया गया है. इसी के चलते अब विदेशी खिलाड़ी अब वापस अपने देश जा रहे है. आईपीएल रद्द होने के बाद अब इस समय कोई भी मैच नहीं चल रहा है ऐसे में अब इंग्लैंड की टीम ने ओडीआई सीरीज का ऐलान कर दिया गया है. तो चलिए जानते हैं कि इंग्लैंड की टीम किस देश के खिलाफ और कब सीरीज खेलनी है.
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज की टीम इंग्लैंड का दौरा करेगी. इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज की टीम वाइट बॉल की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज में 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. ये सीरीज अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के मद्देनजर काफी अहम है. इस सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है.
आईपीएल में अनसोल्ड रहने वाले शाई होप करेंगे वेस्टइंडीज की कप्तानी
वेस्टइंडीज ने इस सीरीज के लिए नए कप्तान का ऐलान कर दिया है. इस सीरीज के लिए शाई होप को कप्तान बनाया गया है. होप वेस्टइंडीज के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से है जो लगातार हर परिस्थिति में अच्छा करते है. वेस्टइंडीज की टीम लगातार ख़राब प्रदर्शन से जूझ रही है जिसके चलते उन्होंने नया कप्तान बनाया है ताकि नतीजों में कुछ परिवर्तन देखने को मिल सकें.
29 मई से शुरू होगी सीरीज
वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 29 मई को बर्मिंघम में होनी है जबकि सीरीज का दूसरा मैच 1 जून को कार्डिफ में खेला जायेगा और 3 जून को लंदन में खेला जायेगा. वहीँ वेस्टइंडीज को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज की शुरुआत 6 जून को चेस्टर ली स्ट्रीट में खेला जायेगा और दूसरा मैच 8 जून को ब्रिस्टल में खेला जाएगा और सीरीज का अंतिम मैच 10 जून को सॉउथम्पटन में खेला जाएगा.
इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज की टीम
शाई होप (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, कीसी कार्टी, रोस्टन चेस, मैथ्यू फोर्ड, जस्टिन ग्रीव्स, अमीर जंगू, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोटी, शेरफेन रदरफोर्ड, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड