आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम का प्रदर्शन औसत दर्जे का था। टीम ने टूर्नामेंट में अपना अभियान शुरू तो शानदार तरीके से किया था लेकिन इसके बाद से टीम को लगातार कई मैचों में हार का सामना करना पड़ा और टीम ने अपने अभियान को अंक तालिका के आठवें स्थान पर समाप्त किया था।
आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम के खराब प्रदर्शन को देखने के बाद से ही यह कहा जा रहा था कि, टीम मैनेजमेंट के द्वारा स्क्वाड में बड़े बदलाव किए जाएंगे। अब खबरें आई हैं कि, टीम मैनेजमेंट के द्वारा आईपीएल 2026 के लिए नए कप्तान का ऐलान किया जाएगा। इस खबर को सुनने के बाद खेल प्रेमी बेहद ही उत्सुक नजर आए हैं।
IPL 2026 से पहले Ajinkya Rahane की होगी KKR से छुट्टी!
आईपीएल 2025 की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की मैनेजमेंट के द्वारा अजिंक्य रहाणे को स्क्वाड का हिस्सा बनाया था। इसके बाद कोलकाता की मैनेजमेंट के द्वारा टीम की कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे को सौंपी गई थी। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा था। इनकी कप्तानी में टीम को 14 मैचों में सिर्फ 5 मैचों में ही जीत मिली थी और 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। खबरें आई हैं कि, अब कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें आईपीएल 2026 की नीलामी से पहले स्क्वाड से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।
केएल राहुल होंगे KKR के नए कप्तान!

कहा जा रहा है कि, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की मैनेजमेंट के द्वारा अजिंक्य रहाणे को आईपीएल 2026 से पहले रिलीज कर दिया जाएगा। इनकी जगह पर कोलकाता की मैनेजमेंट के द्वारा टीम की कप्तानी बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को सौंपी जाएगी। केएल राहुल के आने के बाद केकेआर की दो समस्याओं का निराकरण होगा। पहली बात तो यह केएल राहुल को आईपीएल में कप्तानी का अच्छा अनुभव है और वो टीम को उनका चौथा खिताब जिता सकते हैं।
वहीं दूसरी तरफ वो एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। कोलकाता की टीम को एक ओपनिंग कीपर बैट्समैन की तलाश है और इनके आने से यह तलाश समाप्त हो जाएगी। आईपीएल में बतौर ओपनर राहुल ने बेहद ही शानदार खेल दिखाया है। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम के पास कोई विस्फोटक ओपनर नहीं है और कई इसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा है।
इस प्रकार के हैं केएल राहुल के आकड़े
अगर बात करें विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के आकड़ों की इनके आकड़े बेहद ही शानदार रहे हैं। इन्होंने आईपीएल में खेलते हुए 145 मैचों की 136 पारियों में 46.21 की औसत और 136.02 की स्ट्राइक रेट से 5222 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने आईपीएल में 5 शतकीय और 40 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। ये सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में चौथे नंबर पर काबिज हैं। इसके साथ ही सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में सातवें नंबर पर हैं।