Alex Hales: इंग्लैंड के टी20 स्टार प्लेयर एलेक्स हेल्स (Alex Hales) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद एलेक्स हेल्स दुनिया भर में होने वाले टी20 फ्रेंचाइजी लीग में खेलते हुए नजर आ रहे है. इसी कड़ी में एलेक्स हेल्स ने आईपीएल 2025 के एडिशन के बीच में कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) की फ्रेंचाइजी में शामिल हुए है. जिसके बाद अब एलेक्स हेल्स आईपीएल (IPL) के बाद इस फ्रेंचाइजी के लिए टी20 क्रिकेट मेरी चौके- छक्के लगाते हुए नजर आ रहे है.
MLC में एलेक्स हेल्स करेंगे लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स
एलेक्स हेल्स ने 36 वर्ष की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. जिसके बाद अब एलेक्स हेल्स अब इंग्लैंड को छोड़ दुबई में सेटल हो गए है. दुबई में सेटल होने के बाद एलेक्स हेल्स ने हाल ही में मेजर लीग क्रिकेट में लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स की टीम में शामिल होने का फैसला किया है. जिसके बाद अब एलेक्स हेल्स नाईट राइडर्स की फ्रेंचाइजी से खेलते हुए नजर आएंगे.
📢 MLC Player Signing Alert
LA Knight Riders have signed Alex Hales for the upcoming edition.
LAKR Overseas Players :
Andre Russell 🏝️
Sunil Narine 🏝️
Spencer Johnson 🇦🇺
Alex Hales 🏴
Sherfane Rutherford 🏝️
Anrich Nortje 🇿🇦
Rovman Powell 🏝️ #MLC2025 pic.twitter.com/e5Ev6SChrm— T20 Franchise Rosters (Men) (@t20tracker) May 17, 2025
IPL का भी हिस्सा रह चूके है एलेक्स हेल्स
एलेक्स हेल्स (Alex Hales) ने आईपीएल (IPL) क्रिकेट में केवल सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) का प्रतिनिधित्व किया है. सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम से खेलते हुए एलेक्स हेल्स ने आईपीएल में केवल 6 मुकाबले खेले है. इन 6 मुकाबले में हेल्स ने 24.66 की औसत से बल्लेबाज करते हुए 148 रन बनाए है. साल 2018 वो आखिरी मौका था जब एलेक्स हेल्स ने आईपीएल में सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम का प्रतिनिधित्व किया था.