IPL 2025 का फाइनल मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया और इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की टीम को शानदार जीत हासिल हुई थी और इसी जीत की वजह से टीम ने पहली मर्तबा खिताब को अपने नाम किया है। बैंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने ट्रॉफी जीतने के बाद कहा कि, ये ट्रॉफी पूरी टीम की तरफ से विराट कोहली के लिए है और उन्होंने जो काम इस टीम के लिए किया है वो आज तक किसी ने भी नहीं किया है।
लेकिन IPL 2025 के बाद से ही लगातार विराट कोहली को गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं कि, आखिरकार विराट कोहली को गिरफ्तार करने की मांग क्यों उठाई जा रही है।
IPL 2025 में जीत के बाद X हैंडल पर ट्रेंड हो रहा ‘Arrest Kohli’

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) की टीम ने जैसे ही IPL 2025 के खिलात को अपने नाम किया तो पूरे देश में खुशी की लहर छा गई। फाइनल जीतने के बाद बैंगलुरु की मैनेजमेंट के द्वारा यह फैसला किया गया कि, विक्ट्री परेड को निकाला जाएगा और चिन्नास्वामी स्टेडियम में खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।
चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर लाखों की तदात में समर्थकों का हुजूम इकट्ठा हो गया और वो अपने चहिते खिलाड़ियों को ट्रॉफी के साथ देखने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन इसी बीच भगदड़ मच गई और इस भगदड़ में करीब 11 लोगों की मृत्यु हो गई और इसके साथ ही हजारों की संख्या में समर्थक घायल हुए। चूंकि विराट कोहली अपनी टीम के सबसे बड़े खिलाड़ी हैं और उन्हें देखने के लिए ही समर्थक इकट्ठा हुए थे तो इसी वजह से इनकी गिरफ़्तारी की मांग उठाई जा रही है।
इसे भी पढ़ें – 4,4,4,4,4,6…., IPL खत्म होने के बाद भी नहीं छूटा सूर्यकुमार यादव का रंग, 185.19 के स्ट्राइक रेट से ठोका तूफानी अर्धशतक
खल रही है विराट कोहली की चुप्पी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) की टीम ने जब खिताब को अपने नाम किया तो विराट कोहली ने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी खुशी व्यक्त की थी। इसके बाद जब ये हादसा हुआ तो इसके बाद भी विराट कोहली ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपना दुख व्यक्त किया। मगर लोगों का कहना है कि, मरने वाले आपके समर्थक हैं और आपको भगवान की तरह पूजते हैं।
इसी वजह से आपका यह फर्ज था कि, आपको यहाँ पर रहना चाहिए और लोगों की मदद करनी चाहिए। मगर अब सीधे ही इंग्लैंड परिवार के साथ छुट्टियाँ बिताने चले गए। विराट कोहली के इंग्लैंड जाने के फैसले से लोग खुश नहीं हैं और इसी वजह से इन्हें गिरफ्तार करने की मांग भी उठाई गई।
बैंगलुरु के 3 अधिकारियों को किया गया गिरफ्तार
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) की टीम ने जब खिताब जिता तो इन्होंने कहा कि, ये विक्ट्री परेड निकालेंगे। लेकिन बैंगलुरु पुलिस के द्वारा इन्हें अनुमति नहीं दी गई थी और इन्होंने परेड नहीं निकालने की बात कही थी। मगर कुछ समय के बाद इन्होंने दोबारा परेड निकालने की जानकारी दी। चूंकि मैनेजमेंट के पास अनुमति नहीं थी इसके बावजूद इन्होंने जुलूस को निकाला और बड़ा हादसा हुआ तो इसके ऊपर कार्यवाई करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) के मार्केटिंग हेड को गिरफ्तार किया है।
इसे भी पढ़ें – ENG vs IND TEST SERIES के पहले मैच के लिए 14 सदस्यीय दल का ऐलान, CSK के दिग्गज ऑलराउंडर की 3 साल बाद टीम में वापसी