IPL 2026 : आईपीएल 2025 का सीजन खत्म हो गया। आईपीएल 2026 (IPL 2026) के सीजन के लिए अभी से ही तैयारी शुरू हो गई है। आईपीएल 2026 (IPL 2026) से पहले एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। यह खबर जुड़ी है राजस्थान रॉयल्स के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन से।
दरअसल ऐसा माना जा रहा है कि संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स की जगह अब चेन्नई सुपर किंग्स में खेलते हुए दिख सकते हैं। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम उन्हें खरीदने में इंटरेस्ट दिखा रही है। क्या सच में चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल होने जा रहे हैं संजू सैमसन या फिर यह महज़ एक अफ़वाह है? आखिर क्या है इसके पीछे की सच्चाई, आइये बताते हैं इस लेख में।
आकाश चोपड़ा ने बताया ये
दरअसल, टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा का यह मानना है कि चेन्नई सुपर किंग्स संजू सैमसन को खरीदने में पूरा इंटरेस्ट दिखाने वाली है। बतौर आकाश चोपड़ा, अगर राजस्थान रॉयल्स इस विकेटकीपर बल्लेबाज़ को रिलीज़ करती है तो यह खिलाड़ी चेन्नई की टीम का हिस्सा हो सकता है और चेन्नई सुपर किंग्स, एमएस धोनी की जगह एक लंबे रिप्लेसमेंट के तौर पर संजू सैमसन को टीम में शामिल कर सकती है। हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स इस रेस में अकेले शामिल नहीं है। इस रेस में कई और टीम भी है जो संजू को अपनी टीम में शामिल करना चाहती है।
कोलकाता भी दिखा रही इंट्रेस्ट
अगर संजू सैमसन को शामिल करने के लिए जो टीम सबसे ज़्यादा इंटरेस्ट दिखा रही है, उसका नाम है कोलकाता नाइट राइडर्स। दरअसल, कोलकाता नाइट राइडर्स के पास भी अभी खिलाड़ी की कमी है। रहाणे भले ही इस सीज़न टीम के कप्तान थे लेकिन वह कुछ खास प्रदर्शन कर नहीं पाए। ऐसे में कोलकाता की टीम को एक कप्तान के साथ-साथ एक खास बल्लेबाज़ भी मिल जाएगा।
मुंबई भी दिखा सकती है इंट्रेस्ट
वहीं बताते चलें कि आकाश चोपड़ा के अनुसार, संजू सैमसन मुंबई इंडियंस की तीसरी पसंद हो सकते हैं। संजू अगर मुंबई में शामिल होते हैं तो मुंबई की टीम और मज़बूत हो जाएगी। गौरतलब है कि आकाश चोपड़ा के मुताबिक संजू सैमसन को चेन्नई की टीम अश्विन की जगह टीम में शामिल कर सकती है। अश्विन को चेन्नई की टीम से रिलीज़ कर दिया जाएगा और उसी बचे पैसे से संजू को चेन्नई सुपर किंग्स अपने खाते में शामिल कर सकती है।
ये भी पढ़ें : एशिया कप 2025 के लिए पूरे 34 खिलाड़ियों का नाम फ़ाइनल, इन्हीं में से इन 15 खिलाड़ियों के नाम पर हामी भर रहे गंभीर-अगरकर
कैसे हैं संजू के आंकड़ें
अगर हम संजू सैमसन के आंकड़ों पर नज़र डालें तो संजू सैमसन ने आईपीएल में कुल 177 मुकाबले खेले हैं। उन्होंने 172 इनिंग में बल्लेबाज़ी करते हुए 30.94 की औसत से 4704 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 139.04 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की है। संजू के नाम तीन शतक और 26 अर्धशतक शामिल हैं।