Arjun Tendulkar Mumbai Indians: सचिन तेंदुलकर के लाल अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) हमेशा से मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे हैं और उन्होंने आईपीएल में अब तक जो भी मुकाबले खेले हैं सब इसी टीम के लिए खेले हैं। लेकिन आईपीएल के आगामी सीजन यानी आईपीएल 2026 में वह हमें किसी अन्य टीम के लिए खेलते नजर आने वाले हैं।
चूंकि खबरें हैं कि मुंबई इंडियंस (MI) की फ्रेंचाइजी उन्हें दूसरी टीम में भेज रही है। तो आइए जानते हैं कौन सी है वो फ्रेंचाइजी, जिसके लिए हमें अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) खेलते नजर आने वाले हैं।
इस टीम को ज्वाइन करेंगे Arjun Tendulkar

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस ने अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को लखनऊ सुपर जाइंट्स में भेजने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि मुंबई की फ्रेंचाइजी शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को अपनी स्क्वाड का हिस्सा बना रही है और उनके बदले अर्जुन LSG में जा रहे हैं।
होने वाली है सेपरेट डील
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक शार्दुल ठाकुर और अर्जुन तेंदुलकर की सेपरेट डील होने वाली है। यानी की दोनों खिलाड़ियों की कैश डील होगी, जिस तरह हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स ने रवींद्र जडेजा और संजू सैमसन को लेकर प्लेयर डील करी थी, यह उससे अलग होने वाली है। ऐसे में अब देखना होगा कि आईपीएल के आगामी सीजन में दोनों खिलाड़ी किस तरह का प्रदर्शन करेंगे।
IPL TRADE UPDATE: Another player exchange maybe in works — Shardul Thakur for Mumbai Indians and Arjun Tendulkar may be for Lucknow SuperGiants. @cricbuzz https://t.co/82D4LeyY5h
— Vijay Tagore (@vijaymirror) November 12, 2025
कुछ ऐसा है अर्जुन और शार्दुल का करियर
सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने वैसे तो आईपीएल में साल 2023 में ही डेब्यू कर लिया था। लेकिन तब से अब तक वह महज पांच मुकाबले ही खेल सके हैं। इस दौरान उन्होंने कुल तीन विकेट लिए हैं। उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 9 रन देकर एक विकेट है। इस दौरान उन्होंने एक पारी में 13 रन भी बना रखे हैं। हालांकि ओवरऑल उनका टी20 रिकॉर्ड काफी ठीक-ठाक है। उन्होंने 24 मैचों की 24 पारियों में 27 विकेट लिए हैं और उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 10 रन देकर 4 विकेट है।
बात की जाए शार्दुल ठाकुर की तो उन्होंने आईपीएल में अब तक 105 मैचों की 102 पारियों में 107 विकेट चटका रखे हैं। उन्होंने इस दौरान 9.40 की इकॉनमी से रन खर्चे हैं। उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 34 रन देकर 4 विकेट है। उन्होंने 42 पारियों में 325 रन भी बनाया है। उनका बेस्ट स्कोर 68 का है। शार्दुल ठाकुर ने ओवरऑल टी20 क्रिकेट में 178 मैचों की 174 पारियों में 202 विकेट लिए हैं और 65 पारियों में 479 रन भी बना रखा है।
FAQs
आईपीएल 2026 ऑक्शन कब होगा?
यह भी पढ़ें: 24 घंटे पहले सामने आ गई भारत-अफ्रीका दोनों की प्लेइंग इलेवन, टीम इंडिया की लग रही कमजोर, प्रोटियाज की मजबूत