Posted inIndian Premier League (IPL)

CSK के लिए बुरी खबर, 14.2 करोड़ का खिलाड़ी चोटिल, पूरे सीजन से अब होगा बाहर

CSK के लिए बुरी खबर, 14.2 करोड़ का खिलाड़ी चोटिल, पूरे सीजन से अब होगा बाहर

CSK’s player injured: आईपीएल 2026 को शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है। जानकारी के अनुसार 21 मार्च से आईपीएल का 19वां सीजन धमाकेदार अंदाज में शुरू हो सकता है और इसके लिए हाल ही में 18 संभावित वेन्यू के नाम भी सामने आ गए।

हालांकि, सीजन के आगाज से पहले टीमों में शामिल खिलाड़ी अलग-अलग स्तर पर क्रिकेट खेल रहे हैं लेकिन उनमें से कुछ इंजरी का शिकार भी हो गए हैं। इस लिस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स यानी CSK का भी एक खिलाड़ी जुड़ गया है।

CSK का महंगा खिलाड़ी हुआ इंजरी का शिकार

CSK के लिए बुरी खबर, 14.2 करोड़ का खिलाड़ी चोटिल, पूरे सीजन से अब होगा बाहर

आईपीएल 2026 से पहले CSK के जिस खिलाड़ी को इंजरी हुई है, उसका नाम प्रशांत वीर है। प्रशांत को चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में 14.2 करोड़ की बड़ी कीमत में खरीदा था और उनसे आगामी सीजन में उसी रोल को निभाने की उम्मीद लगाई जा रही है, जो रवींद्र जडेजा निभाते आ रहे थे। जडेजा को चेन्नई की टीम ने राजस्थान के साथ ट्रेड कर दिया। इसी वजह से उन्हें बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर की जरूरत थी और इस रोल के लिए फ्रेंचाइजी ने अनकैप्ड प्रशांत पर भरोसा जताया।

हालांकि, अब आईपीएल के आगामी सीजन से पहले प्रशांत वीर को इंजरी हो गई है, जो उन्हें रणजी ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हुए झारखंड के खिलाफ जारी मुकाबले के दौरान हुई। इस मैच के पहले दिन ही प्रशांत के कंधे में इंजरी हो गई, जिसके कारण उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। झारखंड के खिलाफ दोपहर के भोजन से ठीक पहले, 30वें ओवर में, वीर को चोट लगी, जब उन्होंने शिखर मोहन के तेज शॉट को रोकने के लिए मिड-ऑफ पर दाईं ओर डाइव लगाई।

हालांकि वे गेंद को रोकने में कामयाब रहे, लेकिन अपने दाहिने कंधे पर अजीब तरह से गिरे। वीर को तुरंत दर्द निवारक स्प्रे दिया गया, लेकिन उन्हें मैदान से बाहर ले जाकर स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया। जब वे वापस लौटे तो उनके हाथ में पट्टी बंधी हुई थी। वहीं, अब पुष्टि हो गई है कि प्रशांत वीर कम से कम अगले तीन सप्ताह तक एक्शन से दूर रहेंगे।  इसी वजह से CSK भी जरूर चिंता में होगी, क्योंकि उनकी योजनाओं को झटका लग सकता है।

प्रशांत वीर की इंजरी CSK के लिए चिंता की बात

CSK ने जिस तरह से प्रशांत वीर पर 14 करोड़ से ज्यादा की कीमत खर्च की, इससे काफी हद तक तय है कि यह खिलाड़ी उनकी योजनाओं का अहम हिस्सा है लेकिन अब इंजरी के कारण फ्रेंचाइजी की चिंता निश्चित रूप से बढ़ सकती है। चेन्नई की टीम चाहेगी कि प्रशांत जल्द से जल्द फिट हो जाएं, ताकि सीजन के आगाज से पहले होने वाले कैंप में हिस्सा ले सकतें और टीम के माहौल को भी अच्छे से समझ पाएं।

बता दें कि प्रशांत वीर को UPT20 लीग 2025 में जबरदस्त प्रदर्शन का फायदा आईपीएल के मिनी ऑक्शन में मिला। लीग में प्रशांत ने 10 मैचों में 64 की औसत और 155.34 की स्ट्राइक रेट से 320 रन बनाए, जिसमें तीन अर्धशतकीय पारियां भी शामिल थी। वहीं, गेंदबाजी में उन्होंने 8 विकेट अपने नाम किए और सिर्फ 6.69 की इकॉनमी रेट से रन खर्च किए।

प्रशांत वीर का यही शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन चर्चा का विषय बना और इसी वजह से उन्हें आईपीएल के मिनी ऑक्शन में जबरदस्त कीमत हासिल हुई। प्रशांत के लिए कुल 5 टीमों ने ऑक्शन में बोली लगाई थी लेकिन बाजी CSK के हाथ में लगी थी। अब देखना होगा कि आईपीएल 2026 से पहले प्रशांत अपनी कंधे की इंजरी से ठीक हो पाते हैं या नहीं।

FAQs

IPL 2026 से पहले प्रशांत वीर को किस तरह की इंजरी हो गई है?
कंधे में इंजरी
CSK में प्रशांत वीर को किसका रिप्लेसमेंट माना जा रहा है?
रवींद्र जडेजा

यह भी पढ़ें: कंगाल हो जायेगा बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड, T20 World Cup से हटने के बाद इतने करोड़ की रकम का होगा नुकसान

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!