Posted inIndian Premier League (IPL)

अंडर-16 भारतीय खिलाड़ियों के लिए आई बुरी खबर, अब इस कंडीशन पर ही IPL खेल पाएंगे युवा खिलाड़ी

अंडर-16 भारतीय खिलाड़ियों के लिए आई बुरी खबर, अब इस कंडीशन पर ही IPL खेल पाएंगे युवा खिलाडी

BCCI New Rule For Under-16 Players To Play In IPL: भारत में क्रिकेट का क्रेज बहुत ही ज्यादा है। राष्ट्रीय खेल ना होने के बावजूद क्रिकेट के प्रति लोगों की दीवानगी हमेशा ही सिर चढ़कर बोलती है। यही वजह है कि यहां पर लाखों की संख्या में छोटे बच्चों से लेकर बड़े उम्र के व्यक्ति भी इस खेल को खेलते हैं। देश भर में तमाम क्रिकेट अकेडमी भी हैं, जहां होनहार बच्चों की प्रतिभा को तराशने का काम किया जाता है और उनमें से कुछ आगे जाकर भारतीय टीम के लिए भी खेलने में कामयाब रहते हैं।

पहले घरेलू क्रिकेट के अलावा टीम इंडिया में जगह बनाने का अन्य कोई मंच नहीं रहता था लेकिन जब से आईपीएल (IPL) यानी इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत हुई, तब से खिलाड़ियों के पास अवसर बढ़ गए। इस लीग का स्टैंडर्ड काफी हाई है, जिसकी वजह से कई खिलाड़ी अपनी नेशनल टीम में भी जगह बनाने में कामयाब रहे, जबकि कुछ बाहर चल रहे प्लेयर्स को मौका मिला।आईपीएल में एक से बढ़कर एक दिग्गजों के साथ युवा खिलाड़ियों को भी अपना हुनर दिखाने का मौका मिलता है।

इसी साल IPL में राजस्थान रॉयल्स के लिए 14 साल के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने तबाही मचाने का काम किया और सिर्फ 35 गेंद में लीग इतिहास में किसी भी भारतीय द्वारा सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड बना दिया। उनकी सफलता के बाद कई कम उम्र के खिलाड़ी भी आईपीएल का सपना देख रहे थे लेकिन अब बीसीसीआई ने 16 साल से कम उम्र वालों के लिए एक खास नियम बना दिया है, जिसके बाद ही वह लीग का हिस्सा बन पाएंगे।

अंडर-16 भारतीय खिलाड़ियों के लिए IPL का रास्ता अब नहीं होगा आसान

IPL ट्रॉफी

दरअसल, आईपीएल (IPL) में अभी तक युवा खिलाड़ियों को साइन करने का कोई नियम नहीं था। अगर फ्रेंचाइजी किसी युवा को ऑक्शन या फिर सीजन के बीच साइन करती है तो फिर वह खेलने के लिए उपलब्ध हो जाता था लेकिन अब ऐसा नहीं ही पाएगा। अब बीसीसीआई ने नियम बना दिया है। रविवार को बीसीसीआई की एनुअल जनरल मीटिंग हुई, जिसमें अंडर-16 खिलाड़ियों को आईपीएल का हिस्सा बनने के लिए कम से कम एक फर्स्ट क्लास मैच जरूर खेलना होगा।

सरल शब्दों में कहें तो अगर कोई अंडर-16 खिलाड़ी आईपीएल (IPL) में खेलने का सपना देख रहा है तो वह तभी लीग का हिस्सा बन पाएगा, जब एक फर्स्ट क्लास मैच खेल लेगा। अगर अंडर-16 प्लेयर ऐसा नहीं करता है तो फिर फिर नियम के मुताबिक, वह आईपीएल में नहीं खेल पाएगा और ना ही कोई फ्रेंचाइजी उसे साइन करेगी।

IPL 2026 से पहले होगा मिनी ऑक्शन

बता दें कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन हुआ था, जिसमें केएल राहुल, ऋषभ पंत समेत कई स्टार प्लेयर्स की टीम बढ़ गई, वहीं कुछ के कप्तान भी चेंज हुए। इस बार 2026 के सीजन से पहले मेगा ऑक्शन तो नहीं होगा लेकिन मिनी ऑक्शन होने की खबर है।

मिनी ऑक्शन में सभी टीमें कुछ ही खिलाड़ियों को जरूरत के हिसाब से रिलीज करती हैं, जबकि ज्यादातर को रिटेन कर लेती हैं। हालांकि, मिनी ऑक्शन को लेकर अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है कि इसका आयोजन कब और कहां होगा।

FAQs

IPL में खेलने वाला सबसे युवा खिलाड़ी कौन है?
14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी आईपीएल में खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं।
BCCI ने अंडर-16 भारतीय प्लेयर्स के लिए IPL के लिए एलिजिबल होने का क्या नियम बनाया है?
BCCI ने अंडर-16 भारतीय प्लेयर्स के लिए IPL का हिस्सा होने के लिए कम से कम एक फर्स्ट क्लास मैच खेलने का नियम बनाया है।

यह भी पढ़ें: IPL 2026 से पहले मुंबई इंडियंस ने नए हेड कोच का किया ऐलान, दो बार वर्ल्ड कप जीतने वाले प्लेयर को सौंपी जिम्मेदारी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!