RCB vs KKR: आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अब तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) का प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा है और फैंस उम्मीद जताए बैठे हैं कि यह टीम बहुत जल्द ट्रॉफी पर कब्जा कर लेगी। लेकिन अभी भी इसका प्लेऑफ में क्वालीफाई कर पाना काफी मुश्किल लग रहा है।
अगर आरसीबी और केकेआर (RCB vs KKR) के बीच होने जा रहा मैच बारिश के वजह से रद्द हो जाता है, तो यह टीम प्लेऑफ के लिए अभी क्वालीफाई नहीं कर सकेगी, जो कि इसके और इसके फैंस के लिए काफी बुरी खबर है।
आरसीबी की टीम को होगा नुकसान
बता दें कि इस समय हर कोई आरसीबी बनाम केकेआर (RCB vs KKR) मैच पर अपनी नज़रें जमाए बैठा है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाईट राइडर्स का यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने जा रहा है। लेकिन बारिश के वजह से अभी तक मैच शुरू नहीं हुआ है और अगर मैच रद्द हो जाता है तो आरसीबी को काफी नुकसान होगा।
प्लेऑफ की रेस हो जाएगी मुश्किल
दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने अब तक इस सीजन 11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से आठ में उसे जीत मिली है। इस समय यह टीम 16 अंकों पर है। अगर यह टीम आज का मैच जीत जाती है, तो 18 अंक पर पहुंच जाएगी और प्लेऑफ में अपनी जगह ऑलमोस्ट कंफर्म कर लेगी। लेकिन अगर यह मैच बारिश की वजह से रद्द हो जाता है, तो इसे सिर्फ एक पॉइंट मिलेगा।
इसके बाद दिल्ली, मुंबई और पंजाब के लिए काफी रास्ता आसान हो जाएगा और गुजरात पहले ही क्वालीफाई करने के कगार पर बैठी है। ऐसे में आरसीबी फैंस को 1 साल और इंतजार करना पड़ेगा।
कुछ ऐसी है आईपीएल की मौजूदा पॉइंट्स टेबल
बता दें कि आईपीएल 2025 में इस समय गुजरात टाइटंस की टीम 16 अंकों के साथ पहले स्थान पर कब्जा जमाए बैठी है। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 16 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर, पंजाब किंग्स 15 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर, मुंबई इंडियंस 14 अंकों के साथ चौथे स्थान पर और दिल्ली कैपिटल्स 13 अंकों के साथ पांचवें पायदान पर है। यह पांचो के पांचो टीमें इस समय टॉप 4 की प्रबल दावेदार लग रही हैं। ऐसे में किसी भी टीम की एक भूल और खराब किस्मत उसका खेल बिगाड़ सकती है।