RCB: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के एडिशन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का प्रदर्शन शानदार रहा है. आईपीएल 2025 के एडिशन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम 17 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर है.
ऐसे में खबर आ रही है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खेमे से खबर आ रही है कि अब टीम के दिग्गज ऑलराउंडर टिम डेविड (Tim David) अपनी इंजरी के चलते टीम के लिए आने वाले मुकाबले में भाग नहीं ले पाएंगे. जिस कारण से रिपोर्ट्स यह है कि टीम उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर इस विध्वंसक ऑलराउंडर को शामिल करने का फैसला कर सकती है.
टिम डेविड हुए इंजर्ड
सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ हुए RCB के मुकाबले में टीम के दिग्गज ऑलराउंडर टिम डेविड फील्डिंग करते दौरान चोटिल हो गए थे. SRH के पारी के 20वें ओवर में टिम डेविड (Tim David) हैमस्ट्रिंग इंजरी से ग्रस्त हुए. जिस कारण से जब टिम डेविड दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आए तो उस दौरान भी उन्हें रन लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.
Injury alarm for RCB as Tim David pulls up with a hamstring issue in the final over!
.
👏🤕
.
.
.#TimDavid #RCBUpdate #IPL2025 #Sportsmanship #PatCummins #FairPlay #T20Cricket #CricketSpirit #InjuryAlert #Sportsupdates pic.twitter.com/ChYyEwsIcM— Sports updates (@Sportsu26269313) May 24, 2025
डेविड हो सकते है आईपीएल से बाहर
टिम डेविड (Tim David) ने आईपीएल 2025 के सीजन में RCB को अपने बल्ले से कई मुकाबले जितवाने में अहम भूमिका निभाई है. जिस कारण से अब टिम डेविड अगर आईपीएल (IPL) को अपनी इंजरी के कारण मिस करते है तो यह RCB के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है.
सिकंदर रज़ा बन सकते है टिम डेविड के रिप्लेसमेंट
अगर टिम डेविड (Tim David) आईपीएल 2025 (IPL 2025) के सीजन को अपनी इंजरी के कारण मिस करते है तो रिपोर्ट्स यह है कि RCB की टीम मैनेजमेंट उनके रिप्लेसमेंट के तौर ज़िम्बाब्वे के दिग्गज ऑलराउंडर सिकंदर रजा (Sikandar Raza) को शामिल कर सकते है. सिकंदर रजा की बात करें तो उन्होंने इससे पहले आईपीएल (IPL) में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का प्रतिनिधित्व कर सकते है.
यह भी पढ़े: रोहित-विराट के बाद अब इस दिग्गज गेंदबाज ने 33 साल की उम्र में लिया संन्यास, करियर में चटकाए 76 विकेट