Posted inIndian Premier League (IPL)

BBL-PSL-SA20 कौन सी है IPL के बाद दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी T20 लीग, यहाँ क्लिक कर जानें सबकुछ

BBL-PSL-SA20 कौन सी है IPL के बाद दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी T20 लीग, यहाँ क्लिक कर जानें सबकुछ

Biggest T20 League After IPL: दुनिया भर में T20 क्रिकेट का चलन काफी ज्यादा हो गया है। इस फॉर्मेट की जब शुरुआत हुई थी, तब इसका अंदाजा शायद ही किसी ने लगाया होगा कि यह प्रारूप आगे चलकर फैंस का सबसे पसंदीदा भी बन सकता है। यह फॉर्मेट बहुत तेजी से दर्शकों के बीच अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा और इसमें दुनिया भर की टी20 लीग का भी अहम योगदान रहा है।

भारत ने जब 2007 टी20 वर्ल्ड कप जीता तो अगले साल ही IPL का आगाज हुआ और फिर यह लीग दुनिया भर में सबसे बड़ी T20 लीग बनकर उभरी। आईपीएल की सफलता को देखते हुए तमाम टी20 लीग खेली जा रही हैं लेकिन इसमें से दूसरी बेस्ट कौन सी है, इस सवाल का जवाब अभी भी तलाशा जा रहा है।

IPL के बाद अलग-अलग देशों में शुरू हुईं T20 लीग

BBL-PSL-SA20 कौन सी है IPL के बाद दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी T20 लीग, यहाँ क्लिक कर जानें सबकुछ

जब बीसीसीआई ने आईपीएल का आगाज किया तो सीजन दर सीजन इसकी लोकप्रियता बढ़ती गई। 2011 में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी अपने यहाँ T20 टूर्नामेंट शुरू किया और इसे बिग बैश लीग का नाम दिया। 2012 में बांग्लादेश प्रीमियर लीग की शुरुआत हुई, जो अभी भी चल रही है। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने भी 2013 में टी20 लीग का आगाज कैरेबियन प्रीमियर लीग के नाम से किया, जिसे शॉर्ट में CPL भी कहते हैं।

इसके बाद, 2016 में पाकिस्तान ने भी अपनी T20 लीग स्टार्ट की और इसे पाकिस्तान सुपर लीग का नाम दिया। 2018 में क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने मजानसी सुपर लीग नाम से टूर्नामेंट शुरू किया लेकिन यह दो संस्करण के बाद ही बंद हो गया। इसके बाद, 2020 में श्रीलंका क्रिकेट ने लंका प्रीमियर लीग का आगाज किया। 2023 में ILT20 और MLC की शुरुआत हुई, जो दो प्रमुख टी20 लीग हैं। 2023 में दक्षिण अफ्रीका ने फिर से लीग क्रिकेट की शुरुआत की और इसे SA20 का नाम दिया, जिसमें अब आईपीएल फ्रेंचाइजियों के मालिकों ने टीमें खरीद रखी हैं।

इस तरह मौजूदा समय में अलग-अलग देशों में कई टी20 लीग खेली जाती हैं लेकिन फिर सवाल यही उठता है कि आईपीएल के बाद दूसरा सबसे बड़ा टी20 टूर्नामेंट कौन सा है, तो इसका जवाब हम आपको देने जा रहे हैं।

IPL के बाद, यह T20 लीग है सबसे बड़ी

अगर हम पैसों पर ध्यान न दें और क्रिकेटर्स की क्वालिटी और अन्य चीजों को आधार मानें तो IPL के बाद, दूसरी सबसे बड़ी T20 लीग ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग है। BBL में दुनिया भर के खिलाड़ी खेलते हैं और इसमें ऑस्ट्रेलिया के भी कई बड़े नाम नजर आते हैं। बिग बैश लीग में फैंस को काफी हद तक बराबरी की टक्कर देखने को मिलती है, क्योंकि मैदान बड़े होते हैं और बल्लेबाज आसानी से चौके-छक्के नहीं लगा पाते हैं।

अन्य T20 लीग की बात करें तो वहां काफी हद तक एकतरफा मामला रहता है, क्योंकि बाउंड्री छोटी होती हैं और विकेट भी फ़्लैट रहते हैं। इसी का फायदा बल्लेबाजों को मिलता है और वो जमकर चौके-छक्के लगाते हैं लेकिन BBL में ऐसा नहीं हो पाता है। ऑस्ट्रेलिया के कई उभरते गेंदबाजों की गति से बड़े से बड़े बल्लेबाज हैरान रह जाते हैं।

FAQs

IPL के बाद, दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी T20 लीग कौन सी है?
BBL
BBL का आगाज ऑस्ट्रेलिया ने किस साल किया था?
2011

यह भी पढ़ें: IND vs BAN: विवादों के बीच भारत और बांग्लादेश के बीच का मैच हुआ फिक्स, इस डेट को दोनों टीमें आपस में भिड़ेंगी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!