Posted inIndian Premier League (IPL)

BCCI को लगा बड़ा झटका, इस देश के खिलाड़ी IPL के दूसरे भाग में नहीं ले पायेंगे हिस्सा, खेलेंगे इंटरनेशनल क्रिकेट

IPL
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण BCCI ने IPL 2025 को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया है। इस वजह से विदेशी खिलाड़ी अपने-अपने देश लौट रहे हैं। रिपोर्टों के अनुसार, अब उनका वापस आना तय नहीं लग रहा है।
कुछ मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि बीसीसीआई विदेशी खिलाड़ियों को लॉजिस्टिक्स संबंधी सहायता दे रही है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि ये खिलाड़ी एक सप्ताह बाद भारत लौटेंगे या नहीं। धर्मशाला में कुछ विदेशी खिलाड़ियों के घबराए होने की खबरें भी आई हैं। इसके अलावा एक और कारण जिसकी वजह से वेस्टइंडीज के खिलाड़ी IPL के बचे में भाग नहीं ले पाएंगे।

इस देश के खिलाड़ी नहीं खेल पाएंगे IPL के बचे मुकाबले

IPL
IPL के बचे मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाड़ी अब नहीं खेलेंगे। क्योंकि वेस्टइंडीज की टीम को 21-25 मई तक आयरलैंड के खिलाफ तीन मैच और 29 मई से 3 जून तक इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच खेलने हैं। इस वनडे सीरीज के बाद वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 06 जून को खेला जाएगा, जबकि 10 जून को सीरीज का आखिरी टी20 होगा।
वेस्टइंडीज इसके बाद फिर आयरलैंड का दौरा करेगी, जहां दोनों देशों के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज होगी। टी20 सीरीज का पहला मैच 12 जून को होगा, जबकि आखिरी मुकाबला 15 जून को होगा।

शाई होप बनाए गए कप्तान

वेस्टइंडीज ने शाई होप को एक बार फिर कप्तान बनाया है, जबकि ब्रैंडन किंग, एविन लुईस और कीसी कार्टी जैसे शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के अलावा पिछले साल आईसीसी अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले किशोर खिलाड़ी ज्वेल एंड्रयू भी टीम में शामिल हैं। इस बीच, बाएं हाथ के बल्लेबाज शिमरॉन हेटमायर इस दौरे से नदारद हैं, क्योंकि वह इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे हैं।

वेस्टइंडीज बनाम आयरलैंड वनडे सीरीज (West Indies vs Ireland ODI Series Schedule)

पहला वनडे बनाम आयरलैंड: 21 मई, डबलिन
दूसरा वनडे बनाम आयरलैंड: 23 मई, डबलिन
तीसरा वनडे बनाम आयरलैंड: 25 मई, डबलिन

वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज (West Indies vs England ODI Series Schedule)

पहला वनडे बनाम इंग्लैंड: 29 मई, बर्मिंघम
दूसरा वनडे बनाम इंग्लैंड: 1 जून, कार्डिफ
तीसरा वनडे बनाम इंग्लैंड: 3 जून, द ओवल
वेस्टइंडीज वनडे टीम: शाई होप (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, कीसी कार्टी, रोस्टन चेस, मैथ्यू फोर्ड, जस्टिन ग्रीव्स, आमिर जंगू, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोटी, शेरफेन रदरफोर्ड, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड।
Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!