IPL 2026 Auction: हाल ही में सभी टीमों ने आईपीएल 2026 के लिए अपनी रिटेंशन लिस्ट का ऐलान किया। टीमों ने अपने उन तमाम खिलाड़ियों की जानकारी दी, जिन्हें उन्होंने अगले सीजन के लिए रिटेन किया है और टीम से जाने दिया है।
इसी के साथ अब आईपीएल 2026 ऑक्शन (IPL 2026 Auction) की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। साथ ही साथ ऐलान कर दिया गया है कि यह ऑक्शन कहां पर होगा। तो आइए जानते हैं आईपीएल 2026 का ऑक्शन कहां होने वाला है।
IPL 2026 Auction की तारीखों का हुआ ऐलान

बता दें कि 2026 आईपीएल का ऑक्शन (IPL 2026 Auction) अबू धाबी में होने वाला है। 2026 आईपीएल ऑक्शन का आयोजन एतिहाद एरिना में 16 दिसंबर को होगा और इस ऑक्शन में खिलाड़ियों पर जमकर बोली लगने की उम्मीद है, क्योंकि कई टीमें भारी भरकम पर्स के साथ ऑक्शन में उतरने वाली हैं।
📍 Abu Dhabi
🗓️ Mark your calendars folks, #TATAIPLAuction 2026 is coming your way 🥳
Which player will attract the highest bid? 🤔✍️#TATAIPL pic.twitter.com/BhKnunTzvu
— IndianPremierLeague (@IPL) November 16, 2025
कोलकाता नाइट राइडर्स के पास हैं सबसे ज्यादा पैसे
तीन बार की आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने स्क्वाड से कई महंगे खिलाड़ियों को रिलीज किया है, जिस वजह से इस टीम के पास इस समय 64.3 करोड़ रुपये हैं। वहीं दूसरे सबसे ज्यादा पर्स वाली टीम पांच बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स है। चेन्नई सुपर किंग्स के पास 43.4 करोड़ रुपये हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद भी कुछ ज्यादा पीछे नहीं है। उसके पास 25.5 करोड़ रुपये का पर्स है। लखनऊ सुपर जायंट्स की फ्रेंचाइजी के पास इस समय 22.9 करोड़ रुपये, दिल्ली कैपिटल्स के पास 21.8 करोड़ रुपये हैं। वहीं बाकि की टीमों के पास 20 करोड़ से कम का पर्स है। इन टीमों में आरसीबी, आरआर, जीटी, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस का नाम शामिल है।
मुंबई इंडियंस के पास 2.75 करोड़ रुपये का पर्स है। वहीं पंजाब किंग्स के पास 11.5 करोड़ रुपये, गुजरात टाइटंस के पास 12.9 करोड़ रुपये और राजस्थान रॉयल्स के पास 16.05 करोड़ रुपये है। डिफेंडिंग चैंपियन आरसीबी ऑक्शन में 16.4 करोड़ रुपये के पर्स के साथ उतरने वाली है।
🚨 THE PURSE FOR IPL 2026 MINI AUCTION 🚨
KKR – 64.3 Cr
CSK – 43.4 Cr
SRH – 25.5 Cr
LSG – 22.9 Cr
DC – 21.8 Cr
RCB – 16.4 Cr
RR – 16.05 Cr
GT – 12.9 Cr
PBKS – 11.5 Cr
MI – 2.75 Cr pic.twitter.com/D5wEk64i0F— Johns. (@CricCrazyJohns) November 15, 2025