Posted inIndian Premier League (IPL)

IPL 2.0 से पहले दिल्ली कैपिटल्स को लगा 440 वोल्ट का झटका, 4 स्टार खिलाड़ी टूर्नामेंट से हुए बाहर

Before IPL 2.0, Delhi Capitals got a 440 volt shock, 4 star players were out of the tournament

Delhi Capitals: अक्षर पटेल की कप्तानी में आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का प्रदर्शन अब तक काफी अच्छा रहा है। उम्मीद जताई जा रही थी कि यह टीम आईपीएल ट्रॉफी जीत सकती है।

लेकिन अब ऐसा हो पाना काफी कठिन लग रहा है, क्योंकि इस टीम के चार स्टार खिलाड़ी अचानक से इस टीम का साथ छोड़ वापस अपने वतन लौट गए हैं और टूर्नामेंट में खेलते दिखाई नहीं देंगे। तो आइए जानते हैं कि आईपीएल 2025 2.0 से पहले दिल्ली के कौन चार खिलाड़ी इसका साथ छोड़ वापस चले गए हैं।

यह चार खिलाड़ी हुए आईपीएल से बाहर

Delhi Capitals

मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc)

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की ओर से खेलते नजर आ रहे हैं और अब तक 10 पारियों में उन्होंने 14 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। लेकिन अब अचानक खबरें आ रही है कि वह आईपीएल 2025 के बाकि बचे मैचों का हिस्सा नहीं होंगे। बताया जा रहा है कि नेशनल ड्यूटी की वजह से वह आईपीएल से बाहर हो रहे हैं।

जेक फ्रेजर-मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk)

ऑस्ट्रेलिया के युवा सलामी बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क भी आईपीएल 2025 से बाहर होने जा रहे हैं। 23 साल के जेक फ्रेजर-मैकगर्क में आईपीएल 2024 आईपीएल सीजन के दौरान अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया था। लेकिन आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं।

दरअसल, आईपीएल के बीच में रुकने की वजह से सभी खिलाड़ी वापस अपने वतन लौट गए थे और अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वापस से इन खिलाड़ियों को एनओसी देने से इनकार कर दिया है। इस वजह से जेक फ्रेजर-मैकगर्क वापस से अपनी टीम का हिस्सा नहीं बन सकेंगे।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,4,4,4,4…. स्टीव स्मिथ की बैटिंग का तूफान, हर बॉल पर बरसे रन – 399 गेंदों में रचा कारनामा

फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis)

साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक फाफ डु प्लेसिस भी आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते नजर आ रहे हैं। उन्होंने अब तक छह मैचों में 168 रन बनाए हैं। लेकिन वह अब आने वाले मैचों में खेलते नजर नहीं आ सकेंगे। दरअसल, खबरें आ रही है कि फाफ डु प्लेसिस ने अज्ञात कारणों की वजह से आईपीएल 2025 से बाहर रहने का फैसला कर लिया है।

डोनोवन फेरेरा (Donovan Ferreira)

डोनोवन फेरेरा भी आईपीएल 2025 में डीसी की टीम का हिस्सा हैं। लेकिन उनको लेकर भी खबरें आ रही हैं कि वह अब बाकि के आईपीएल मैचों के लिए डीसी का हिस्सा नहीं बन सकेंगे। खबरों के अनुसार क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 की तैयारी के तहत सभी साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों को साउथ अफ्रीका में ही रहने की बात कही है। इसी के चलते वह नहीं आ सकेंगे।

नोट: ज्ञात हो कि आईपीएल 2025 के ओवरसीज खिलाड़ियों को लेकर हर पल अलग-अलग जानकारी सामने आ रही है। अब तक की जानकारी के अनुसार यह चारों खिलाड़ी आईपीएल में उपलब्ध नहीं होंगे। लेकिन अगर यह खिलाड़ी वापस से उपलब्ध होते हैं, तो हम उनकी जानकारी आपको अपने वेबसाइट के जरिए दे देंगे।

यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस में हुई 3 नए खतरनाक विदेशी खिलाड़ियों की एंट्री, नीता अंबानी का अब छठी बार ट्रॉफी जीतना तय

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!