आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का प्रदर्शन बेहद ही औसत दर्जे का रहा है और ये टीम प्लेऑफ़ के लिए भी क्वालिफ़ाई नहीं कर पाई थी। ऐसा नहीं है कि, टीम का प्रदर्शन शुरू से ही खराब था, इस टीम ने आईपीएल 2025 में अपना आगाज शानदार तरीके से किया था लेकिन बाद में दिल्ली की टीम को लगातार कई मैचों मे हार का सामना करना पड़ा।
अब खबरें आई हैं कि, आईपीएल 2026 के पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की मैनेजमेंट के द्वारा स्क्वाड में बड़े बदलाव किए जा रहे हैं और टीम की कप्तानी एक अफगानी ऑलराउंडर को सौंपी गई है। कहा जा रहा है कि, ये खिलाड़ी टीम को आगामी टूर्नामेंट में चैंपियन बना सकता है।
Delhi Capitals ने बनाया इस खिलाड़ी को कप्तान

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के हवाले से यह खबर आई है कि, मैनेजमेंट के द्वारा आगामी टूर्नामेंट को ध्यान में रखते हुए नए कप्तान का ऐलान कर दिया गया है। मैनेजमेंट के द्वारा अफगानिस्तान के एक बेहतरीन ऑलराउंडर को कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है और कहा जा रहा है कि, ये खिलाड़ी अपनी कप्तानी में टीम को खिताब जिता सकता है।
लेकिन अगर आप यह सोच रहे हैं कि, दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की मैनेजमेंट के द्वारा आईपीएल 2026 के लिए नए कप्तान का ऐलान किया गया है तो आप गलत हैं। दरअसल बात यह है कि, दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की मैनेजमेंट के द्वारा सह-फ्रेंचाइजी दुबई कैपिटल्स के नए कप्तान का ऐलान किया गया है। ग्लोबल सुपर लीग 2025 में दुबई कैपिटल्स की कप्तानी अनुभवी अफगानी खिलाड़ी गुलाबदीन नायब करते हुए दिखाई देंगे। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, गुलाबदीन नायब आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए दिखाई दे चुके हैं।
इस प्रकार के हैं टी20 में गुलाबदीन नायब के आकड़े
अगर बात करें अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर गुलाबदीन नायब के टी20 क्रिकेट में आकड़ों की तो इनके आकड़े बेहद ही शानदार रहे हैं। इन्हों अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 158 टी20 मैचों की 138 पारियों में 131.74 के स्ट्राइक रेट और 22.93 की औसत से 2316 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 11 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। वहीं अगर इनके बतौर गेंदबाज प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने 26.78 की औसत और 8.25 की इकॉनमी रेट से कुल 90 विकेट अपने नाम किए हैं। गुलाबदीन नायब को टी20 क्रिकेट का स्पेशलिस्ट खिलाड़ी माना जाता है और इन्होंने कई बार अपने प्रदर्शन से मैच के नतीजे को प्रभावित किया है।
क्या है ग्लोबल सुपर लीग?
ग्लोबल सुपर लीग एक टी20 टूर्नामेंट है और इस टूर्नामेंट में 5 फ्रेंचाइजी लीग की विजेता टीमें हिस्सा लेती हैं। इस लीग में बिग बैश लीग, बांग्लादेश प्रीमियर लीग, कैरीबियन प्रीमियर लीग, सुपर स्मैश लीग और आईएलटी20 लीग की विजेता टीमें हिस्सा लेती हैं। ग्लोबल सुपर लीग 2025 की शुरुआत 10 जुलाई से हो चुकी है और इसका फाइनल मुकाबला 19 जुलाई के दिन खेला जाएगा। ग्लोबल सुपर लीग के सभी मुकाबले प्रोविडेंस मैदान गयाना में खेले जा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें – कंगारुओं के खिलाफ तहलका मचाने को तैयार हैं ये 16 खिलाड़ी, सूर्या की कप्तानी में जाएंगे कैनबेरा, दल में 9 ऑलराउंडर्स शामिल