आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम का प्रदर्शन औसत दर्जे का था और ये टीम प्लेऑफ़ की रेस से जल्द ही बाहर हो गई थी। लेकिन ऐसा नहीं था कि, टूर्नामेंट के शुरुआत में ही टीम का प्रदर्शन खराब था। टीम का प्रदर्शन शुरुआती कुछ मैचों में बेहद ही शानदार रहा था और कहा जा रहा था कि, अक्षर पटेल की कप्तानी में टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफ़ाई कर सकती है।
लेकिन कुछ मुकाबले के बाद दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम को लगातार कई मैचों में हार का सामना करना पड़ा और इसी वजह से टीम प्लेऑफ़ की रेस से जल्द बाहर हो गई। अब खबरें आई हैं कि, आईपीएल 2026 के पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की मैनेजमेंट के द्वारा नए स्क्वाड का गठन कर लिया गया है। कहा जा रहा है कि, इस टीम को अब कोई भी टीम आसानी के साथ नहीं हरा पाएगी।
Delhi Capitals ने किया स्क्वाड का ऐलान

आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के हवाले से यह खबर आई है कि, इन्होंने अब अपने नए स्क्वाड का गठन किया है। लेकिन अगर आप यह सोच रहे हैं कि, इन्होंने आईपीएल 2026 के लिए स्क्वाड का चुनाव किया है तो आप गलत सोच रहे हैं। दरअसल बात यह है कि, इन्होंने ग्लोबल सुपर लीग 2025 के लिए स्क्वाड का ऐलान किया है।
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की सह-फ्रेंचाइजी दुबई कैपिटल्स कुछ दिनों में ही ग्लोबल सुपर लीग 2025 में खेलते हुए दिखाई देगी। इसी टूर्नामेंट के लिए मैनेजमेंट के द्वारा नए स्क्वाड का गठन किया गया है और 2 पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भी जगह दी है।
2 पाकिस्तानी खिलाड़ियों को दी जगह
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की सह-फ्रेंचाइजी दुबई कैपिटल्स ने ग्लोबल सुपर लीग 2025 के लिए जिस टीम का गठन किया है उसमें इन्होंने 2 पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मौका दिया है। इन्होंने अपनी टीम में पाकिस्तानी मूल के कैनेडियन खिलाड़ी कलीम साना को मौका दिया है। इसके साथ ही यूएई के लिए खेलने वाले पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी फरहान खान को भी अपने साथ जोड़ा है।
अगर ग्लोबल सुपर लीग 2025 की बात करें तो इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश प्रीमियर लीग, आईएलटी20आाई, सुपर स्मैश, बीबीएल और सीपीएल की विजेता टीमें हिस्सा लेती हैं। पिछले सीजन में इस खिताब को रंगपुर राइडर्स ने अपने नाम किया था। इस सीजन की शुरुआत 10 जुलाई से होने जा रही है और इसका फाइनल मुकाबला 18 जुलाई के दिन खेला जाएगा।
Dubai Capitals का ग्लोबल सुपर लीग 2025 के लिए स्क्वाड
रोवमन पॉवेल (कप्तान), जोर्डन जॉनसन, इब्राहीम मसूद, सदीकुल्लाह अटल, जीसे बूटान, गुलबदीन नईब, कडीम एलेने, निरोशन डिकॉवेला (विकेटकीपर), जीशान नसीर, कलीम साना, डोमिनिक ड्रेक, केशव महाराज, फरहान खान और आर्यमन वर्मा।
इसे भी पढ़ें – 6,6,6,6,6,6..,’ भारत-इंग्लैंड ODI मैच में 17 साल के बच्चे ने मचाई तबाही, मात्र 22 गेंदों में तूफानी शतक जड़ सबको चौंकाया